Viral Video: THAR से ऑर्डर पहुंचाने आया Blinkit डिलीवरी पार्टनर, रईसी देख कस्टमर के उड़े होश
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक Blinkit डिलीवरी पार्टनर की रईसी ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. जी हां, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक डिलीवरी पार्टनर स्कूटी या बाइक से नहीं बल्कि THAR से पार्सल डिलीवर करने आया है. जिसे देख कर आप के भी होश उड़ जाएंगे.
Viral Video: क्या हो जब आपने Blinkit से कुछ सामान ऑर्डर किया हो और डिलीवरी पार्टनर आपका ऑर्डर किसी बाइक या साइकिल पर नहीं, बल्कि एक दमदार स्टाइलिश SUV महिंद्रा Thar से लेकर आए. ये नजारा देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी. आपको उस पल पर भरोसा भी न हो शायद की कोई डिलीवरी वाला थार से सामान की डिलीवरी कर रहा है. लेकिन आप यकीन करें न करें पर एक Blinkit कस्टमर के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. डिलीवरी बॉय की ये अमीरी देखने के बाद कस्टमर भी हक्का-बक्का रह गया. वहीं, इस अनोखी डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखिए.
क्या है Viral Video में?
सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे इस वीडियो की शुरुआत ब्लिंकिट कस्टमर से हो रही है, जो वीडियो में कहता नजर आ रहा है कि, ‘भाई…ये थार में डिलीवरी करने आया है?’ उसी वक्त एक ब्लैक कलर की थार से डिलीवरी बॉय ब्लिंकिट का पार्सल लेकर निकलते हुए नजर आता है. ब्लिंकिट कस्टमर @divyagroovezz ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उसने लिखा है कि, “क्या Blinkit अपने डिलीवरी एजेंट्स को अच्छी-खासी सैलरी दे रहा है? या फिर महिंद्रा ने अपनी थार इतनी सस्ती कर दी है?” वहीं, देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स जमकर इस पर कमेंट्स कर रहे हैं.
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि, “शायद डिलीवरी पार्टनर उस Blinkit स्टोर का मालिक होगा, जिसे खुद डिलीवरी करने के लिए निकलना पड़ रहा है.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि, ‘कई लोग सिर्फ टाइमपास के लिए ऐसा करते हैं.’ हालांकि, अब बात जो भी हो यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. फिलहाल इस पर Blinkit ने किसी तरह का ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.
Viral Video: ठेले पर खानदानी दुल्हनों की बिक्री, ऑफर और गारंटी सुनकर छूट जाएगी हंसी
Viral Video: बकरी को जिंदा निगल गया यह दानव, अजगर से भी खतरनाक, वीडियो वायरल
