ओला-उबर के लदनेवाले हैं दिन! आ रही भारत टैक्सी, ड्राइवरों को पूरी कमाई, यात्रियों को सस्ती राइड

Bharat Taxi: भारत सरकार दिसंबर 2025 में लॉन्च कर रही है भारत टैक्सी, जो ड्राइवरों को 100% इनकम और यात्रियों को सस्ती राइड देगी. जानिए कैसे यह प्लेटफॉर्म ओला-उबर को टक्कर देगा

By Rajeev Kumar | October 24, 2025 5:03 PM

भारत सरकार दिसंबर 2025 में एक नयी राइड-हेलिंग सेवा भारत टैक्सी (Bharat Taxi) शुरू करने जा रही है, जो देश के लाखों ड्राइवरों और यात्रियों के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है. यह प्लैटफॉर्म पूरी तरह से सहकारी मॉडल (Cooperative Model) पर आधारित होगा, जहां ड्राइवरों को अपनी हर राइड का पूरा किराया मिलेगा, यानी किसी तरह का कमीशन नहीं देना होगा.

सरकार और सहकारी संस्थाओं की संयुक्त पहल

भारत टैक्सी को सरकार ने सहकारी संस्थाओं के सहयोग से तैयार किया है. नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) और सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के बीच हुए समझौते (MoU) के तहत यह प्लैटफॉर्म चलाया जाएगा. इस परियोजना में NCDC, AMUL, IFFCO, KRIBHCO, NAFED, NABARD, NDDB और NCEL जैसी प्रमुख संस्थाएं भाग ले रही हैं. इन संस्थाओं का मकसद है- ड्राइवरों को सम्मान, पारदर्शिता और आत्मनिर्भरता के साथ एक भरोसेमंद डिजिटल मंच देना.

ड्राइवरों को पूरी कमाई, कोई कमीशन नहीं

भारत टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ड्राइवरों को अपनी हर राइड का पूरा किराया मिलेगा. ओला-उबर जैसे निजी प्लैटफॉर्म जहां 20–30% तक कमीशन काट लेते हैं, वहीं भारत टैक्सी में ड्राइवरों को 100% इनकम मिलेगी. इससे ड्राइवरों की आमदनी बढ़ेगी और वे अधिक आत्मनिर्भर बन सकेंगे.

यात्रियों को सस्ती और भरोसेमंद राइड

जैसे ही कमीशन मॉडल हटेगा, यात्रियों को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा. क्योंकि किराये में अब किसी बीचवाले का हिस्सा नहीं जाएगा, इसलिए यात्राएं सस्ती और स्थिर दरों पर मिलेंगी. साथ ही, यह प्लैटफॉर्म सरकारी निगरानी में चलेगा, जिससे सुरक्षा और पारदर्शिता दोनों बनी रहेगी.

डिजिलॉकर और उमंग ऐप से होगा डिजिटल कनेक्शन

भारत टैक्सी को पूरी तरह डिजिटल बनाने के लिए इसे डिजिलॉकर, उमंग ऐप और API सेतु जैसे सरकारी डिजिटल प्लैटफॉर्म्स से जोड़ाजाएगा. इससे यूजर्स के लिए डिजिटल आईडी वेरिफिकेशन, पेमेंट और प्रोफाइल मैनेजमेंट बेहद आसान हो जाएगा. सरकार इसे मल्टी-लैंग्वेज इंटरफेस में ला रही है ताकि देश के हर राज्य और भाषा के लोग आसानी से इसका उपयोग कर सकें.

डेटा प्राइवेसी और साइबर सुरक्षा पर खास ध्यान

NeGD और सहकार टैक्सी मिलकर इस ऐप की डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी को पूरी तरह सरकारी मानकों के अनुसार बनाएंगे.यूजर्स की जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी, और पेमेंट प्रोसेस में किसी तरह की धोखाधड़ी की गुंजाइश नहीं होगी.

दिसंबर 2025 में लॉन्च, मोबिलिटी सेक्टर में नयी क्रांति

भारत टैक्सी का आधिकारिक लॉन्च दिसंबर 2025 में होने जा रहा है. सरकार का दावा है कि यह प्लैटफॉर्म भारत के राइड-हेलिंग सेक्टर को नया आयाम देगा. जहां पहले सिर्फ प्राइवेट कंपनियां हावी थीं, वहीं अब ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए एक सरकारी भरोसेमंद विकल्प मौजूद रहेगा. यह कदम डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत दोनों को मजबूत करेगा, जिससे हर नागरिक को सुरक्षित, सस्ती और पारदर्शी यात्रा का अनुभव मिलेगा.

Traffic Jam से आजादी, सच हो रहा उड़नेवाली कार का सपना, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Maruti Suzuki Jimny बनी 100 से ज्यादा देशों में पसंद की जानेवाली SUV, पार किया 1 लाख एक्सपोर्ट का आंकड़ा