8,699 रुपये में लॉन्च हुआ यह धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा 40 दिन का बैटरी बैकअप

Best Mobile Under 10000 Rupees: टेक्नो (Tecno) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 6 गो (Tecno Spark 6 Go) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 8,699 रुपये रखी है. यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच, रियर फिंगप्रिंट सेंसर और डुअल कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी दमदार बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये 40 दिन के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है. फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2020 11:00 AM

Best Mobile Under 10000 Rupees: टेक्नो (Tecno) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 6 गो (Tecno Spark 6 Go) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 8,699 रुपये रखी है. यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच, रियर फिंगप्रिंट सेंसर और डुअल कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी दमदार बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये 40 दिन के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है. फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से है.

Tecno Spark 6 Go के फीचर्स

  • Display : 6.52-inch (720×1600)

  • Processor : MediaTek Helio A25

  • OS : Android 10

  • Front Camera : 8MP

  • Rear Camera : 13MP + AI lens

  • RAM : 4GB

  • Storage : 64GB

  • Battery : 5000mAh

टेक्नो स्पार्क 6 गो सिर्फ एक ही वेरिएंट 4GB+64GB में लॉन्च किया गया है. इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत इस नये फोन को लिमिटेड टाइम के लिए सिर्फ 8,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन को तीन कलर Aqua Blue, Ice Jadeite और Mystery White ऑप्शन के साथ आता है. कंपनी ने इसके साथ पहले 100 दिनों के लिए वन-टाइम रिप्लेसमेंट ऑप्शन देने का ऐलान किया है.

Also Read: Moto E7 Plus Launch Price Specs: 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आया मोटोरोला का नया स्मार्टफोन
Also Read: Tecno Camon 15 Pro और Camon 15 स्मार्टफोन लॉन्च, सुपर नाइट लेंस से रात में कर सकेंगे बेहतर फोटोग्राफी

Next Article

Exit mobile version