Best Cars Under 5 Lakhs : 5 लाख से सस्ती 5 बेस्ट कार, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल

Best Cars Under 5 Lakhs : फेस्टिव सीजन में अगर आप कम दाम वाली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको 5 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली 5 बेस्ट कारों के बारे में बता रहे हैं. इससे आपको अपनी पसंद की कार चुनने में मदद मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2020 1:03 PM

Best Cars Under 5 Lakhs : भारत के ऑटो सेक्टर में एंट्री-लेवल कार सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. कम दाम, बढ़िया माइलेज और सस्ती मेनटेनेंस की वजह से ऐसी कारें अधिकतर लोगों को पसंद होती हैं. इस फेस्टिव सीजन में अगर आप कम दाम वाली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको 5 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली 5 बेस्ट कारों के बारे में बता रहे हैं. इससे आपको अपनी पसंद की कार चुनने में मदद मिलेगी.

Best cars under 5 lakhs : 5 लाख से सस्ती 5 बेस्ट कार, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल 6

Maruti Suzuki Alto

मारुति ऑल्टो की गिनती भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में होती है. इसमें 796cc का 3 सिलिंडर इंजन लगा, जो 6000 Rpm पर 47.3 Hp का मैक्सिमम पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. मारुति सुजुकी ऑल्टो 22.05 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. मारुति की सबसे सस्ती कार की कीमत 2,94,600 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Best cars under 5 lakhs : 5 लाख से सस्ती 5 बेस्ट कार, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल 7

Renault Kwid

एंट्री लेवल हैचबैक के रूप में रेनॉ की यह कार एक बढ़िया ऑप्शन है. यह कार 54ps पावर वाले 0.8-लीटर और 68ps पावर वाले 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शंस में आती है. 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि 1.0-लीटर इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 21.74 किमी और एएमटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 22 किमी प्रति लीटर है. 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 2.92 लाख और 1.0-लीटर इंजन मॉडल की 4.12 लाख रुपये है.

Best cars under 5 lakhs : 5 लाख से सस्ती 5 बेस्ट कार, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल 8

Hyundai Santro

ह्युंडई की सबसे सस्ती कार सैंट्रो भी 5 लाख रुपये के प्राइस रेंज में आनेवाली बेहतर कार है. भारतीय बाजार में लगभग दो दशक से भरोसेमंद रही इस कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 69bhp की पॉवर और 99nm का टॉर्क देता है. इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं. सैंट्रो का माइलेज 20.3 किमी प्रति लीटर है. इसकी कीमत 4.58 लाख रुपये से शुरू होती है.

Best cars under 5 lakhs : 5 लाख से सस्ती 5 बेस्ट कार, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल 9

Tata Tiago

टाटा मोटर्स की यह एंट्री लेवल कार भी 5 लाख रुपये से कम कीमत में खरीदी जा सकती है. इसमें BS6 के मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 84bhp की पॉवर और 114nm का टॉर्क उत्पन्न करता है और इसमें पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. यह कार 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. टाटा टियागो की कीमत 4.64 लाख रुपये से शुरू होती है.

Best cars under 5 lakhs : 5 लाख से सस्ती 5 बेस्ट कार, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल 10

Datsun Redi-GO

दैटसन रेडी-गो का बोल्ड और स्पोर्टी फेसलिफ्ट मॉडल हाल ही में बाजार में आया है. यह कार 8.0-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है. 8.0-लीटर वाला इंजन 53hp की पावर देता है और इसका माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है. 1.0-लीटर वाला इंजन 67 hp की पावर जेनरेट करता है. इसका माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 21.7 किलोमीटर और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर है. 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 2.83 लाख और 1.0-लीटर इंजन मॉडल की 4.44 लाख रुपये है.

डीटेल जानकारी के लिए डीलरशिप पर विजिट करें

हमने आपको जिन कारों के बारे में जानकारी दी है, उनकी कीमत में थोड़ा-बहुत अंतर संभव है. कार की कीमत शहर, डीलरशिप, कार के वेरिएंट और कलर के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं. आपके शहर में किस कार की क्या कीमत है, इसकी जानकारी के लिए संबंधित कंपनी के नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें.

Next Article

Exit mobile version