Benelli ने भारत में उतारे Keeway Vieste 300 और Sixties 300i स्कूटर्स, कीमत 2.99 लाख रुपये

दोनों स्कूटर्स को 2.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है. ग्राहक कीवे की वेबसाइट पर स्कूटर्स की बुकिंग कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 8:35 PM

Benelli Keeway Scooters Sixties, Vieste 300: बेनेली ने कीवे (Keeway) ब्रांड की मैक्सी स्कूटर विएस्टे 300 (Vieste 300) और रेट्रो स्कूटर सिक्सटीज 300i (Sixties 300i) भारतीय मार्केट में उतारे हैं. दोनों स्कूटर्स को 2.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है. ग्राहक कीवे की वेबसाइट पर स्कूटर्स की बुकिंग कर सकते हैं.

Vieste 300 मैक्सी स्कूटर में एंगुलर फ्रंट एप्रन, चार एलईडी प्रोजेक्टर के साथ हेडलैंप यूनिट लगे हैं. इसमें टिंटेड विंडस्क्रीन, स्प्लिट सीट सेट-अप, एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेल-लाइट और कीलेस ऑपरेशन मिलता है. मैक्सी स्कूटर विएस्टे 300 278.2cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-वाल्व इंजन द्वारा संचालित है, जो 18.7 बीएचपी की पावर और 22 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर में 13 इंच के अलॉय व्हील्स और 12 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है.

Sixties 300i रेट्रो स्कूटर में रेट्रो स्टाइल का फ्रंट एप्रन पर ग्रिल, हेक्सागॉनल हेडलाइट, स्प्लिट सीट और ‘सिक्सटीज’ बैजिंग भी शामिल है. सिक्सटीज 300i में 278.2cc सिंगल सिलिंडर इंजन का दिया गया है, लेकिन इसमें एक छोटा 10 लीटर का फ्यूल टैंक और छोटे 12 इंच के पहिये मिलते हैं. सिक्सटीज 300i में एलईडी लाइटिंग, डुअल-चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, एक मल्टी-फंक्शन इग्निशन स्विच मिलता है. यह तीन कलर ऑप्शंस- मैट लाइट ब्लू, मैट व्हाइट और मैट ग्रे में खरीदा जा सकता है.

Also Read: Royal Enfield 350 vs Benelli Imperiale 400: आपके लिए कौन सी मोटरबाइक रहेगी सही, जानें…

Next Article

Exit mobile version