Bajaj Pulsar N160 भारत में लॉन्च, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

नयी 2022 पल्सर N160 बाइक चार रंगों में उतारी गई है और यह 3 सिंगल डिस्क वेरिएंट्स में आती है. कलर ऑप्शन में ब्लू, रेड और ग्रे रंग मिलता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2022 12:28 PM

Bajaj Auto ने भारत में अपनी New Pulsar N160 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है. इस बाइक में 165cc के दमदार इंजन साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे धांसू फीचर्स मिलेंगे. खास बात यह है कि पल्सर एन160 मॉडल को उसी प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस पर पिछले साल पल्सर 250 को लॉन्च किया गया था. बजाज पल्सर एन160 की कीमत और खूबियों के बारे में आइए जानें डीटेल से-

New Pulsar N160 का लुक कैसा है?

नयी पल्सर N160 के लुक की बात करें, तो नया मॉडल एक सिंगल बाई-फंक्शनल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आया है. इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन, LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRL), स्प्लिट सीट, अलॉय व्हील्स और आकर्षक टेल-लाइट दी गई है. आरामदायक राइडिंग के लिए बाइक को 795mm की सीट दी गई है.

Also Read: Bajaj Pulsar 250 सीरीज की नयी बाइक्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
New Pulsar N160 का इंजन पावर

नयी पल्सर N160 को एक नये 164.82cc के 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ उतारा गया है जो 8,750rpm पर 16hp की पावर और 6,750rpm पर 14.65Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन भी जोड़ा गया है.

राइड कंफर्ट और सेफ्टी का ख्याल

नयी बजाज पल्सर N160 में बेहतर सस्पेंशन के लिए 37mm फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो शॉक दिया गया है. 17 इंच के पहियों के साथ बाइक में ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ 300mm का फ्रंट डिस्क और सिंगल चैनल वर्जन पर 280mm फ्रंट डिस्क दिया गया है. इसके अलावा, पीछे के पहियों पर दोनों वर्जन में 230mm का रियर डिस्क दिया गया है.

New Pulsar N160 के कलर्स और वेरिएंट्स

नयी 2022 पल्सर N160 बाइक चार रंगों में उतारी गई है और यह 3 सिंगल डिस्क वेरिएंट्स में आती है. कलर ऑप्शन में ब्लू, रेड और ग्रे रंग मिलता है. वहीं, ब्लैक कलर एक्सक्लूसिवली पल्सर N160 के डुअल एबीएस वेरिएंट में मिलेगा.

Bajaj Pulsar N160 की कीमत

नयी बजाज पल्सर एन160 बाइक को भारत में 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है. बजाज की यह नयी मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में TVS Apache RTR 160, Yamaha FZS-FI और Hero Xtreme 160R जैसे बाइक्स से मुकाबला करेगी.

Next Article

Exit mobile version