Samsung से डील Apple को पड़ी भारी, चुकाना पड़ा ₹7137 करोड़ का जुर्माना, मामला रोचक है!

Samsung Display, samsung, Apple Uses Samsung Display, Apple Samsung Display Deal, Apple Samsung Display, Apple iphone, apple, Tech News, tech news in hindi: सैमसंग का पलड़ा भारी हुआ है और अब ऐपल ने सैमसंग को एक बिलियन डॉलर यानी लगभग 71,37,20,75,000 रुपये का हर्जाना चुकाया है. दरअसल, ऐपल अपने आईफोन स्मार्टफोन्स के लिए सैमसंग से डिस्प्ले खरीदता है और कम डिस्प्ले खरीदने की वजह से ऐपल को हर्जाना चुकाना पड़ा है. 9 टू 5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2020 11:31 AM

Apple Pay 1 Billion Dollar Penalty To Samsung: लगता है सैमसंग और ऐपल का विवादों से चोली दामन का साथ है. पेटेंट डिजाइन चोरी के मामले में सात साल तक चले मामले में दो साल पहले ऐपल ने सैमसंग को शिकस्त दे दी थी. तब केस हारने के बाद सैमसंग ने ऐपल को 3600 करोड़ रुपये का हर्जाना चुकाया था. एक नये मामले में सैमसंग का पलड़ा भारी हुआ है और अब ऐपल ने सैमसंग को एक बिलियन डॉलर यानी लगभग 71,37,20,75,000 रुपये का हर्जाना चुकाया है.

दरअसल, ऐपल अपने आईफोन स्मार्टफोन्स के लिए सैमसंग से डिस्प्ले खरीदता है और कम डिस्प्ले खरीदने की वजह से ऐपल को हर्जाना चुकाना पड़ा है. 9 टू 5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने सैमसंग को लगभग 950 मिलियन डॉलर (लगभग 71,37,20,75,000 रुपये) का जुर्माना चुकाया है. सैंमसंग ऐपल को OLED डिस्प्ले की सप्लाई करती है. जुर्माने से मिली रकम का फायदा सैमसंग को यह हुआ कि कि कंपनी के डिस्प्ले बिजनेस की दूसरी तिमाही का रेवेन्यू काफी बढ़ गया है. यही नहीं, लॉस में चल रही कंपनी अब फायदे में आ गयी है.

Also Read: Galaxy A31, A21, A50s – Samsung ने सस्ते किये अपने स्मार्टफोन्स, जानें नयी कीमतें

आपको बता दें कि इस साल कोरोना संक्रमण फैलने की वजह आईफोन की बिक्री प्रभावित हुई है, जिस वजह से ऐपल ने कम डिस्प्ले खरीदी है और इसी वजह से ऐपल को यह हर्जाना देना पड़ा है. दरअसल, ऐपल और सैमसंग के बीच हर साल तय मात्रा में डिस्प्ले खरीदने को लेकर एक डील होती है और तय मात्रा में डिस्प्ले नहीं खरीदने पर जुर्माना देना पड़ता है. पिछले साल ऐपल ने कम डिस्प्ले खरीदने के लिए सैमसंग को 684 मिलियन डॉलर्स दिये थे.

इन्हीं वजहों से अब ऐसा कहा जा रहा है कि अब ऐपल आईफोन की डिस्प्ले के लिए सैमसंग की जगह कोई नया सप्लायर ढूंढ रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऐपल अपने आइफोन डिस्प्ले के लिए चीन के BOE टेक्नोलौजी ग्रुप के साथ बातचीत कर रही है.

Also Read: Apple WWDC 2020: होम स्क्रीन विजेट्स, ऐप लाइब्रेरी जैसी कई खूबियों के साथ आया iOS 14

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version