Affordable Smart TV: शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ यह कंपनी लायी 12 हजार रुपये से सस्ता स्मार्ट टीवी

Affordable Smart TV: स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियों शाओमी, रियलमी, नोकिया और वन प्लस की तरह इंफिनिक्स ने भी भारत के स्मार्ट टीवी बाजार में एंट्री कर ली है. कंपनी ने अपनी X1 सीरीज के तहत इंफिनिक्स 32X1 और 43X1 स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2020 2:47 PM

Affordable Smart TV: स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियों शाओमी, रियलमी, नोकिया और वन प्लस की तरह इंफिनिक्स ने भी भारत के स्मार्ट टीवी बाजार में एंट्री कर ली है. कंपनी ने अपनी X1 सीरीज के तहत इंफिनिक्स 32X1 और 43X1 स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किया है.

Infinix 32X1, Infinix 43X1 Smart TVs दोनों टीवी मॉडल एंड्रॉयड पर काम करते हैं और बेजल-लेस डिजाइन के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि दोनों टीवी मॉडल टीयूवी रीनलैंड सर्टिफाइड हैं और ब्लू लाइट वेवलेंथ को नियंत्रित करके एक सुरक्षित व्यूइंग एक्सपीरिएंस प्रदान करते हैं. टीवी में EPIC 2.0 इमेज इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इसमें HDR10 सपोर्ट मिलता है. ये टेलीविजन्स 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस हैं.

Infinix 32X1, Infinix 43X1 Smart TVs: कीमत और उपलब्धता

इंफिनिक्स 32X1 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है जबकि इंफिनिक्स 43X1 की कीमत 19,999 रुपये है. दोनों मॉडल 18 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, वर्तमान में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ये ‘कमिंग सून’ के रूप में लिस्टेड हैं.

Also Read: Realme SLED 4K Smart TV लॉन्च; नया साउंडबार, स्मार्ट कैमरा और टूथब्रश भी पेश, जानें कीमत और फीचर्स

Infinix 32X1, Infinix 43X1 Smart TVs: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इंफिनिक्स 32X1 32 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और इंफिनिक्स 43X1 43 इंच डिस्प्ले वाला है. 32X1 मॉडल में एचडी डिस्प्ले है, जबकि 43X1 वैरिएंट में फुल-एचडी डिस्प्ले है. दोनों मॉडल्स में बेजल-लेस स्क्रीन है और यह एपिक 2.0 पिक्चर इंजन के साथ आता है और 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. टीवी एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ 400 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करते हैं. इंफिनिक्स 32X1 डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W बॉक्स स्पीकर पैक से लैस है, जबकि 43X1 टीवी 24W बॉक्स स्पीकर के साथ आता है. दोनों मॉडल 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है.

कनेक्टिविटी के लिए इंफिनिक्स 32X1 के साथ दो एचडीएमआई पोर्ट, एक यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और एक आईआर रिमोट दिया गया है. वहीं, इंफिनिक्स 43X1 तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और एक ब्लूटूथ रिमोट के साथ आता है. यह गूगल प्ले स्टोर और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप्स और इनबिल्ट क्रोमकास्ट सपोर्ट के साथ आता है.

Also Read: Nokia के 6 नये Smart TV लॉन्च; कीमत 12,999 रुपये से शुरू

Next Article

Exit mobile version