सैमसंग ने बाजार में पेश किया गैलेक्सी का सस्ता J2 Ace और J1 4जी स्मार्टफोन

नयी दिल्ली : अभी तीन दिन पहले 15 जनवरी को चीन के मोबाइल बाजार में कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने C7 प्रो को लॉन्च करने के बाद भारत के बाजार में सस्ता स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 Ace और J1 4जी को पेश किया है. कंपनी की ओर से पेश किये गये इन दोनों स्मार्टफोन्स की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2017 12:07 PM

नयी दिल्ली : अभी तीन दिन पहले 15 जनवरी को चीन के मोबाइल बाजार में कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने C7 प्रो को लॉन्च करने के बाद भारत के बाजार में सस्ता स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 Ace और J1 4जी को पेश किया है. कंपनी की ओर से पेश किये गये इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमश: 8,490 रुपये और 6,890 रुपये रखी गयी है. इन दोनों स्मार्टफोन में अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड, एस बाइक मोड और एस पावर प्लानिंग आदि को अलग से जोड़ा गया है.

सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के उपाध्यक्ष मनु शर्मा ने कहा कि कंपनी की ओर से सस्ते 4जी स्मार्टफोन की J सीरीज पेश करने के बाद मिली सफलता के बाद भारत के स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की जरूरतों को देखते हुए इन दोनों स्मार्टफोन्स को बाजार में पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हमने भारत के स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की जरूरतों को देखते हुए 10,000 रुपये के अंदर की कीमत वाले गैलेक्सी J2 Ace और गैलेक्सी J1 4जी को पेश कर पाये हैं.

गैलेक्सी J2 Ace की खासियत

  • पांच इंच स्क्रीन वाला AMOLED डिस्प्ले
  • 1.5 जीबी रैम के साथ 1.4 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर
  • 128 जीबी एसडी कार्ड के जरिये मेमोरी बढ़ाने की क्षमता के साथ 8 जीबी इंटरनल मेमोरी
  • f/2.2 अपार्चर के साथ 5 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा
  • f/2.2 अपार्चर और फ्लैश के साथ 8 मेगा पिक्सल बैक कैमरा
  • गोल्ड, ब्लैक और सिल्वर कलर

गैलेक्सी J1 4G की खासियत

  • 4.5 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले
  • 1 जीबी रैम के साथ 1.3 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर
  • 128 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड में एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ 8 जी इंटरनल मेमोरी
  • f/2.2 अपार्चर के साथ 5 मेगा पिक्सल रीयर कैमरा
  • f/2.2 अपार्चर के साथ 2 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा

Next Article

Exit mobile version