जोलो ने लॉन्च किया ” ऐरा-4″, कीमत 6,499 रुपये

गैजेट डेस्क ... मोबाइल निर्माता कंपनी जोलो ने नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है. "ऐरा-4" के नाम से लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी गयी है. यह बैटरी 32 घंटे तक बिना चार्ज किये चल सकती है. कंपनी की वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक यह 624 घंटे का स्टैंडअप टाइम देती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 6:10 PM

गैजेट डेस्क

मोबाइल निर्माता कंपनी जोलो ने नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है. "ऐरा-4" के नाम से लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी गयी है. यह बैटरी 32 घंटे तक बिना चार्ज किये चल सकती है. कंपनी की वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक यह 624 घंटे का स्टैंडअप टाइम देती है.
जोलो ने लॉन्च किया " ऐरा-4", कीमत 6,499 रुपये 2
अन्य फीचर्स
स्क्रीन साइज – 5 इंच
एंड्रायड लॉलीपॉप – 5.1
मैमोरी – 32 जीबी
कैमरा – 8MP (फ्रंट कैमरा) 5 MP(रियर कैमरा)
कीमत -6,499 रुपये