Xolo HD ONE: 5 इंच डिस्पले, 8 मेगापिक्सल कैमरा, कीमत 4,777 रुपये

नयी दिल्ली : XOLO कंपनी ने बेहद कम कीमत में XOLO one HD लांच किया है. इसकी कीमत 4,777 रुपये है. ई कामर्स वेबसाइट अमेजन के माध्यम से इसकी बिक्री होगी.5 इंच के स्क्रीन के साथ यह सुपर स्लिम स्मार्टफोन बेहद स्टाइलिश लुक लिये हुए है. 8 MP रियर कैमरा के साथ फ्रंट कैमरा 5 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 5:46 PM

नयी दिल्ली : XOLO कंपनी ने बेहद कम कीमत में XOLO one HD लांच किया है. इसकी कीमत 4,777 रुपये है. ई कामर्स वेबसाइट अमेजन के माध्यम से इसकी बिक्री होगी.5 इंच के स्क्रीन के साथ यह सुपर स्लिम स्मार्टफोन बेहद स्टाइलिश लुक लिये हुए है. 8 MP रियर कैमरा के साथ फ्रंट कैमरा 5 MP का है. कम लाइट में भी अच्छे फोटो क्लिक किये जा सकते हैं.

Xolo hd one: 5 इंच डिस्पले, 8 मेगापिक्सल कैमरा, कीमत 4,777 रुपये 2
कंपनी की वेबसाइट में दी गयी जानकारी के 1 जीबी रैम के साथ 1.2 Ghz का प्रोसेसर दिया गया है.जोलो वन एचडी स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 2,300 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो कि कंपनी के अनुसार 3जी नेटवर्क पर 4 घंटे 45 मिनट का टॉकटाइम देने में सक्षम है. वहीं फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी दिए गए हैं.हालांकि यह 3 G मोबाइल है. सस्ते कीमत पर यह बेहतर स्मार्टफोन है.