Child Pornography के बारे में स्मृति ईरानी ने लोकसभा को बताया- 2016 से 2020 के बीच आयीं 56 शिकायतें

Smriti Irani in Lok Sabha on child pornography: नयी दिल्ली : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि साल 2016 से 2020 के बीच बाल पोर्नोग्राफी और ऑनलाइन बाल यौन शोषण की की 56 शिकायतें प्राप्त हुईं.

By Rajeev Kumar | March 20, 2020 6:28 PM

Smriti Irani in Lok Sabha on child pornography: नयी दिल्ली : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि साल 2016 से 2020 के बीच बाल पोर्नोग्राफी और ऑनलाइन बाल यौन शोषण की की 56 शिकायतें प्राप्त हुईं.

ईरानी ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के हवाले से यह जानकारी दी. उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. ईरानी ने बताया कि आयोग ने बाल पोर्नोग्राफी की उपलब्धता की जांच की और पाया कि ऐसी 31 वेबसाइट चालू हैं.

उन्होंने बताया कि एनसीपीसीआर ने इन 31 मामलों की शिकायत जरूरी कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय के साइबर अपराध पोर्टल पर दर्ज करायीं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली में ऐसी सर्वाधिक शिकायतें क्रमश: 17 और 10 थीं.

Next Article

Exit mobile version