जियोनी ने पायनियर पी4एस स्मार्टफोन लांच किया

स्मार्टफोन कंपनी जियोनी ने पायनियर स्मार्टफोन सीरीज के तहत नया पायनियर पी4एस स्मार्टफोन लांच किया है. फोन की कीमत 7799 रु पये है. यह पायनियर पी4 का अपग्रेडेड वर्जन है. जियोनी पायनियर पी4एस डुअल सिम सपोर्ट के साथ काम करता है. यह फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. इसमें 4.5 इंच डिस्प्ले दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 2:04 PM

स्मार्टफोन कंपनी जियोनी ने पायनियर स्मार्टफोन सीरीज के तहत नया पायनियर पी4एस स्मार्टफोन लांच किया है. फोन की कीमत 7799 रु पये है. यह पायनियर पी4 का अपग्रेडेड वर्जन है. जियोनी पायनियर पी4एस डुअल सिम सपोर्ट के साथ काम करता है. यह फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. इसमें 4.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है. फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है. माइक्र ोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक एक्सटर्नल मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए एलइडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी 1800 एमएएच है. इसमें कंपनी ने हॉटनॉट फाइल ट्रांसफर फीचर को शामिल किया है. माइक्र ोमैक्स पहले ही इस फीचर को अपने माइक्र ोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस में लांच कर चुका है. हॉटनॉट के जरिए बड़ी आसानी के साथ एक टैब पर इमेज, वीडियो, म्यूजिक शेयर कर सकते हैं. खासियत कीमत : 7799 रुपये स्क्रीन : 4.5 इंच प्रोसेसर : 1.3 गीगाहर्टज क्वाडकोर रैम : 1 जीबी मेमोरी : 8 जीबी कैमरा : 5 एमपी सिम : डूअल बैटरी : 1800 एमएएच