लेनोवो ने 15 मिनट में बेचे एक लाख A6000 प्लस स्मार्टफोन

चेन्नई : चीनी कंपनी लेनोवो ने ई-कामर्स साइट फ्लिपकार्ट डाट काम पर आज 15 मिनट में ही एक लाख से अधिक ए6000 प्लस स्मार्टफोन बेचे. लेनोवो ने एक बयान में कहा, ‘लेनोवो ने फ्लिपकार्ट के साथ मिल कर 15 मिनट में एक लाख ए6000 प्लस स्मार्टफोन बेचे.’ कंपनी ने यह फोन हाल ही में पेश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 29, 2015 9:00 AM

चेन्नई : चीनी कंपनी लेनोवो ने ई-कामर्स साइट फ्लिपकार्ट डाट काम पर आज 15 मिनट में ही एक लाख से अधिक ए6000 प्लस स्मार्टफोन बेचे. लेनोवो ने एक बयान में कहा, ‘लेनोवो ने फ्लिपकार्ट के साथ मिल कर 15 मिनट में एक लाख ए6000 प्लस स्मार्टफोन बेचे.’

कंपनी ने यह फोन हाल ही में पेश किया था. यह फ्लैश सेल आज दोपहर बाद दो बजे शुरू हुई. इस 4जी हैंडसेट की कीमत 7,499 रुपये रखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version