Asus इस महीने पेश करेगी 4जीबी रैम वाला दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन

ताइवानी कंपनी आसुस इस महीने के अंत में भारत में जेनफोन 2 नाम से स्मार्टफोन लॉन्‍च करने वाली है. कंपनी ने सोमवार को दिए अपने बयान में कहा कि इसे अप्रैल म‍हीने के अंत तक लॉन्‍च कर दिया जाएगा. आसुस इंडिया ने कल अपने ऑफिसयल अकाउंट पर आनेवाले आसुस जेनफोन 2 की तसवीरें पोस्ट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2015 11:28 AM
ताइवानी कंपनी आसुस इस महीने के अंत में भारत में जेनफोन 2 नाम से स्मार्टफोन लॉन्‍च करने वाली है. कंपनी ने सोमवार को दिए अपने बयान में कहा कि इसे अप्रैल म‍हीने के अंत तक लॉन्‍च कर दिया जाएगा.
आसुस इंडिया ने कल अपने ऑफिसयल अकाउंट पर आनेवाले आसुस जेनफोन 2 की तसवीरें पोस्ट की हैं. जेनफोन के पहले जेनेरेशन की ही तरह जेनफोन 2 का दो वेरियंट लॉन्‍च किया जाएगा. जेनफोन 2 का एक स्‍मार्टफोन 5.5 इंच (1080 पिक्‍सल) स्‍क्रीन साइज और दूसरा 5 इंच (720 पिक्‍सल) के स्‍क्रीन साइज के साथ है.
जेनफोन 2 ZE551ML में इंटेल एटम क्‍वाडकोर 2.3 गीगाहर्ट्ज के साथ है. इसमें 4 जीबी का रैम, 13 मेगापिक्‍सल कैमरा रीयर और 5 मेगापि‍क्‍सल फ्रंट , एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप के साथ है. इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है.
माना जा रहा है कि दोनों स्‍मार्टफोन की कीमत 19,900 रुपये हजार के बीच होगी. जेनफोन 2 चार वेरियंट में उपलब्‍ध होगा.