BlackBerry ने मात्र 17,000 रुपये में लॉन्‍च किया 4जी स्‍मार्टफोन ”लीप”

कनाडा की कंपनी ब्‍लैकबेरी ने सैमसंग और एप्‍पल को टक्‍कर देने के लिए अपना 4जी स्‍मार्टफोन ‘लीप’ लॉन्‍च कर दिया है. इस स्‍मार्टफोन की कीमत 275 डॉलर (17,000 रुपये) है. इस फोन को ब्लैकबेरी ने बार्सिलोना में चल रहे MWC 2015 में पेश किया है. यंग जेनेरेशन को लक्ष्‍य बनाते हुए कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 10:43 AM
कनाडा की कंपनी ब्‍लैकबेरी ने सैमसंग और एप्‍पल को टक्‍कर देने के लिए अपना 4जी स्‍मार्टफोन ‘लीप’ लॉन्‍च कर दिया है. इस स्‍मार्टफोन की कीमत 275 डॉलर (17,000 रुपये) है. इस फोन को ब्लैकबेरी ने बार्सिलोना में चल रहे MWC 2015 में पेश किया है.
यंग जेनेरेशन को लक्ष्‍य बनाते हुए कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन में कई आकर्षक फीचर डाले हैं. इस साल अप्रैल से यह फोन यूरोप में बिकने लगेगा. ब्लैकबेरी के अध्यक्ष (डिवाइस) रान लोउकस ने बताया कि कंपनी ने यह हैंडसेट मोबाइल पेशेवरों को ध्यान में रखते हुए पेश किया है. देखते हैं इस फोन में क्‍या है खास:
– 5.1 इंच की टचस्‍क्रीन (16 मिलियन कलर), 170ग्राम
– ब्‍लैकबेरी ओएस 10.3.1
– इंटरनल स्‍टोरेज 16 जीबी, 128 जीबी एक्‍सपेंडेबल
– 2 जीबी रैम
– एलईडी लैश के साथ प्राइमरी कैमरा 8 एमपी, 2 एमपी सेकेंडरी
– 28,00 एमएएच बैटरी