माइक्रोमैक्स ने पेश किया 699 रुपये का सबसे सस्ता मोबाइल, पढिये क्या है खास

नयी दिल्ली : मोबाइल के बाजार में लगातार जारी मुकाबले के बीच माइक्रोमैक्स ने अपना नया हैंड सेट उतारा है जो दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार है. हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने सबसे सस्ता मल्टीमीडिया मोबाइल पेश किया है जो आम जनता की पॉकेट पर फिट बैठ रहा है. जानकारों की माने तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 6:56 AM

नयी दिल्ली : मोबाइल के बाजार में लगातार जारी मुकाबले के बीच माइक्रोमैक्स ने अपना नया हैंड सेट उतारा है जो दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार है. हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने सबसे सस्ता मल्टीमीडिया मोबाइल पेश किया है जो आम जनता की पॉकेट पर फिट बैठ रहा है. जानकारों की माने तो यह अन्य हैंडसेट को कड़ी चुनौती दे सकता है.

जाने क्या है खास

कीमत मात्र 699 रुपये से शुरू

पहला हैंडसेट Joey x-1800 में 1.76 ईंच स्क्रीन

750 MAH बैटरी

0.08 MP कैमरा

4GB तक विस्तार योग्य मेमोरी

रेडियो FM

वहीं दूसरी ओर एक अन्य हैंड सेट भी हैं जिसकी कीमत 749 रुपये है जो 1,880 MAH बैटरी से युक्त है. इस सेट का नाम माइक्रोमैक्स Joey x-1850 दिया गया है. माइक्रोमैक्स ने एक बयान में कहा कि इन हैंडसेट के टिकाऊपन तथा लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के कारण यह उन ग्राहकों के लिये बेहतर है जो एक अलग हैंडसेट रखना चाहते हैं.