2020 Renault Duster BS6 लॉन्च, जानें कितनी बदली है यह SUV

2020 Renault Duster BS6 Launch: रेनॉ (Renault) ने अपनी पॉपुलर SUV रेनॉ डस्टर (Renault Duster) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. कार के BS6 वर्जन की कीमत से भी कंपनी ने पर्दा उठा दिया है.

By Rajeev Kumar | March 17, 2020 12:38 PM

2020 Renault Duster BS6 Launch: रेनॉ (Renault) ने अपनी पॉपुलर SUV रेनॉ डस्टर (Renault Duster) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. कार के BS6 वर्जन की कीमत से भी कंपनी ने पर्दा उठा दिया है.

BS6 इंजन वाली रेनॉ डस्टर (BS6 Renault Duster) की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. यह कार RXE, RXS, और RXZ तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. कार के टॉप एंड मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये है. बताते चलें कि रेनॉ (Renault) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) यह घोषणा कर चुके हैं कि कंपनी अपने डीजल मॉडल्स को BS6 इंजन में अपग्रेड नहीं करेंगी.

Duster के इस नये अपडेट में नयी ग्रिल मिलेगी. इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप्स यूनिट के साथ DRLs और बड़े रियर बंपर के साथ LED टेललैंप्स भी Duster के BS6 अपडेट में मिलेंगे. 2020 Renault Duster के तीनों नए वेरिएंट्स में इंटीरिएर भी थोड़े अपडेट किये गए हैं.

2020 Renault Duster में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 105 BHP पावर के साथ 142 टॉर्क देता है. 2020 Renault Duster 5 स्पीड मैनुअल गीयर बॉक्स के साथ आती है.

Next Article

Exit mobile version