Panasonic का 5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा के साथ सेल्‍फी स्‍मार्टफोन लांच

पैनासोनिक ने अपने एलूगा सीरीज स्‍मार्टफोन में एक सेल्‍फी फोकस स्‍मार्टफोन एलूगा एस लांच किया है. इसकी कीमत 11,190 रुपये है. यह फोन नवंबर के तीसरे सप्‍ताह से मिलना शुरु हो जाएगा. सेल्‍फी प्रेमियों को खास तौर से ध्‍यान में रखकर तैयार किये गए इस स्‍मार्टफोन में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा है.... इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 5:17 PM

पैनासोनिक ने अपने एलूगा सीरीज स्‍मार्टफोन में एक सेल्‍फी फोकस स्‍मार्टफोन एलूगा एस लांच किया है. इसकी कीमत 11,190 रुपये है. यह फोन नवंबर के तीसरे सप्‍ताह से मिलना शुरु हो जाएगा. सेल्‍फी प्रेमियों को खास तौर से ध्‍यान में रखकर तैयार किये गए इस स्‍मार्टफोन में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा है.

इस फोन के अन्‍य फीचरों की बात की जाए तो इसमें 5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्‍पले लगा है. यह 1.4 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक ‘ट्रू ऑक्टा कोर प्रोसेसर’ पर काम करता है. इसमें 1जीबी का रैम लगा है. फोन में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी लगी है. जिसे 32जीबी तक बढाए जाने का ऑप्‍सन उपलब्‍ध है.

2100 एमएएच की बैटरी के साथ यह फोन एंड्रायड के 4.4 किटकैट पर काम करता है. फोन में पैनासोनिक फिट होम यूआई फीचर उपलब्‍ध है जो फोन के सिंगल हैंड ऑपरेसन में मदद करेगा. यह डिवाइस क्‍विक लॉक,पॉप-आई प्‍लेयर,म्‍यूजिक कैफे और जेस्‍चर कंट्रोल जैसे कई मजेदार फीचरों के साथ बनाया गया है.

फोन ब्‍लिंक प्ले फीचर के साथ है जो यूजर के एक बार ब्‍लिंक करने पर एक्टिवेट हो जाएगा. यह यूजर को ब्‍लिंक करने के बाद 3 सेकेंड का समय देगा और फिर ऑटोमैटिक क्लिक कर सकता है. फोन में 8 मेगापिक्‍सल का ऑटोफोकस रीयर कैमरा लगा है जो एचडी रिकार्डिंग भी कर सकता है. यह फोन 9,490 रुपये में उपलब्‍ध है. इलूगा सीरीज का यह तीसरा स्‍मार्टफोन है.