वूडेन फिनिश वाला नया ”जोलो क्‍यू1020” स्‍मार्टफोन लांच

वूडेन फिनिश के साथ जोलो ने एक नया एंड्रायड समार्टफोन जोलो क्‍यू1020 लांच किया है. इसकी कीमत 11,499 रुपये है. जोलो का यह डिवाइस एंड्रायड के 4.4 किटकैट पर काम करता है. 1.3 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर मीडियाटेक 6582 प्रोसेसर पर काम करता है.... यह 1जीबी के रैम के साथ उपलब्‍ध है. जोलो क्‍यू 1020 में पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 2:07 PM

वूडेन फिनिश के साथ जोलो ने एक नया एंड्रायड समार्टफोन जोलो क्‍यू1020 लांच किया है. इसकी कीमत 11,499 रुपये है. जोलो का यह डिवाइस एंड्रायड के 4.4 किटकैट पर काम करता है. 1.3 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर मीडियाटेक 6582 प्रोसेसर पर काम करता है.

यह 1जीबी के रैम के साथ उपलब्‍ध है. जोलो क्‍यू 1020 में पांच इंच की 720 पिक्‍सल की गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍सन स्‍क्रीन लगी है. इस स्‍मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्‍सल का रीयर कैमरा लगा है. जबकि इस फोन में 2मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमारी लगी है. जिसे 32 जीब तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा बढाया जा स‍कता है.

कनेक्‍टीविटी टर्म में जोलो का नया स्‍मार्टफोन ड्यूअल सिम,3जी, वाईफाई 802.11 ,ब्‍लूटूथ 4.0और जीपीएस सपोर्ट करता है. जोलो क्‍यू1020 की खासियत है इसका वूडेन फ्रेम, यह मोटो एक्‍स के बैक वूडेन कवर की याद दिलाता है. इस फोन अपने यू‍नीक डिजाइन के करण काफी वाहवाही लूटी थी. नये जोलो डिवाइस में 2100 एमएएच की बैटरी लगायी गयी है.