सैमसंग और सोनी ने कम किये अपने स्‍मार्टफोनों के दाम

सैमसंग ने भारत में अपने गैलेक्‍सी सीरीज के कई स्मार्टफोनों के दामों में कटौती की है. कंपनी ने अपने मिड रेंज गैलेक्‍सी ग्रांड नीओ और गैलेक्‍सी ग्रांड 2 के दाम घटाएं हैं. इसे देखकर सोनी ने भी अपने एक्‍सपीरिया सीरीज के दो स्मार्टफोन एक्‍सपीरिया जेड अल्‍ट्रा और एक्‍सपीरिया एम2 स्‍मार्टफोनों के दामों को भी कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 2:34 PM

सैमसंग ने भारत में अपने गैलेक्‍सी सीरीज के कई स्मार्टफोनों के दामों में कटौती की है. कंपनी ने अपने मिड रेंज गैलेक्‍सी ग्रांड नीओ और गैलेक्‍सी ग्रांड 2 के दाम घटाएं हैं. इसे देखकर सोनी ने भी अपने एक्‍सपीरिया सीरीज के दो स्मार्टफोन एक्‍सपीरिया जेड अल्‍ट्रा और एक्‍सपीरिया एम2 स्‍मार्टफोनों के दामों को भी कम किया है.

सैमसंग और सोनी ने कम किये अपने स्‍मार्टफोनों के दाम 3

इसकी जानकारी मुंबई के एक रीटेलर ने अपने ट्विट पर दी. उन्‍होंने ट‍्विट पर सभी सेटों के दामों की जानकारी दी कि गैलेक्‍सी ग्रांड नीओ और गैलेक्‍सी ग्रांड 2 की नयी कीमत अगले 7 नवंबर से लागू की जाएगी.

रीटेलर के अनुसार सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड नीओ की कीमत घटकर 12,590 रुपये कर दी गयी है. जबकि गैलेक्‍सी ग्रांड 2 की कीमत को 16,990 रुपये कर दी गयी है. सोनी एक्‍सपीरिया जेड अल्‍ट्रा की कीमत को कम करके 19,000 रुपये और एक्‍सपीरिया एम2 ड्यूअल की कीमत को घटाकर 15,990 रुपये कर दिया गया है. लेकिन इन स्‍मार्टफोनों के दाम के बारे में अबतक सैमसंग और सोनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

सैमसंग और सोनी ने कम किये अपने स्‍मार्टफोनों के दाम 4

सैमसंग के ऑफिसियल ऑनलाइन स्‍टोर पर गैलेक्‍सी ग्रांड नीओ 12,500 रुपये में मिल रहा है. गैलेक्‍सी ग्रांड2 की कीमत 16,900 रुपये है. उसी तरह सोनी इंडिया के ऑफिसियल साइट पर एक्‍सपीरिया जेड अल्‍ट्रा 20,990 रुपये और एक्‍सपीरिया एम2 16,990 रुपये में उपलब्‍ध है.

बता दें कि सोनी ने पिछले साल अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन एक्‍सपिरिया जेड अल्‍ट्रा लांच किया था. भारत में इसकी कीमत 46,990 रखी गयी थी. कंपनी ने एक्‍सपीरिया एम2 की कीमत 21,990 तय की थी.