केवल 7,799 रुपये में लंबी बैटरी लाइफ वाला LAVA का आइरिस स्‍मार्टफोन लांच

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने आज नये सीरीज के आइरिस स्‍मार्टफोन लांच किया है. यह स्‍मार्टफोन ‘फ्यूअल’ ब्रांड के अंतर्गत लांच किया गया है. इसे लंबी बैटरी लाइफ की खासियत को लेकर लांच किया गया है. इस सीरीज में पहले डिवाइस ‘आइरिस फ्यूअल 50’ की कीमत 7,799 रुपये रखी गयी है. यह एंड्रायड किटकैट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 31, 2014 3:04 PM

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने आज नये सीरीज के आइरिस स्‍मार्टफोन लांच किया है. यह स्‍मार्टफोन ‘फ्यूअल’ ब्रांड के अंतर्गत लांच किया गया है. इसे लंबी बैटरी लाइफ की खासियत को लेकर लांच किया गया है.

इस सीरीज में पहले डिवाइस ‘आइरिस फ्यूअल 50’ की कीमत 7,799 रुपये रखी गयी है. यह एंड्रायड किटकैट वर्जन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करता है. इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है जो 1.5 दिन तक बिना चार्जिंग के काम कर सकती है. 5 इंच के डिस्‍पले के साथ लावा के इस स्‍मार्टफोन में 8 मेगापिक्‍सल का ऑटो-फोकस कैमरा लगा है. फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्‍सल के साथ है. 8जीबी की इंटरनल मैमोरी लगी है जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा बढाया जा सकता है.

1.3 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर प्रोसेसर के साथ इसमें 1जीबी का रैम है. लावा के मैनेजिंग डायरेक्‍टर हरिओम राय ने बताया कि ‘यह फोन फ्यूअल सीरीज का सबसे बेहतरीन फोन है, जो लंबी बैटरी लाइफ के साथ है. अब बार- बार फोन को चार्ज करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी. ‘स्‍मार्टफोन की शुरुआत के बाद से इसमें बैटरी की समस्‍या बनी हुई थी जो इस स्‍मार्टफोन के लांच से दूर हो जाएगी.’

Next Article

Exit mobile version