एलजी ने स्मार्टफोन जी3 बीट पेश किया

नयी दिल्ली : कोरियाई कंपनी एलजी ने अपना नया स्मार्टफोन जी3 बीट आज बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 25,000 रुपये रखी गई है.... एलजी मोबाइल्स इंडिया के विपणन प्रमुख अमित गुजराल ने कहा कि एलजी जी3 की सफल पेशकश के बाद कंपनी यह नया माडल लाई है. कंपनी इस साल के आखिर तक स्मार्टफोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 8:53 PM

नयी दिल्ली : कोरियाई कंपनी एलजी ने अपना नया स्मार्टफोन जी3 बीट आज बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 25,000 रुपये रखी गई है.

एलजी मोबाइल्स इंडिया के विपणन प्रमुख अमित गुजराल ने कहा कि एलजी जी3 की सफल पेशकश के बाद कंपनी यह नया माडल लाई है. कंपनी इस साल के आखिर तक स्मार्टफोन बाजार में 10 प्रतिशत बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रही है.