सियाम ने कहा, मोदी-II सरकार से ऑटो इंडस्ट्री की ग्रोथ में सुधारात्मक कदम उठाये जाने की उम्मीद

नयी दिल्ली : वाहन कंपनियों के संगठन सियाम ने शुक्रवार को इस बात की उम्मीद जतायी कि नयी सरकार वाहनों समेत सभी उपभोक्ता वस्तुओं की वृद्धि में सुधार के कदम उठायेगी. सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने एक बयान में कहा कि मोदी-II सरकार के साथ मुझे इस बात की उम्मीद है कि देश जल्दी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2019 6:53 PM

नयी दिल्ली : वाहन कंपनियों के संगठन सियाम ने शुक्रवार को इस बात की उम्मीद जतायी कि नयी सरकार वाहनों समेत सभी उपभोक्ता वस्तुओं की वृद्धि में सुधार के कदम उठायेगी. सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने एक बयान में कहा कि मोदी-II सरकार के साथ मुझे इस बात की उम्मीद है कि देश जल्दी ही तेज आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर अग्रसर हो जायेगा, जिससे वाहनों समेत सभी उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि सियाम मोदी-II सरकार से वाहन उद्योग को प्राथमिक उद्योग का दर्जा देने की उम्मीद करता है.

इसे भी देखें : SIAM ने जीएसटी में यात्री वाहनों के दो कर दरों की मांग की

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने भी ऐसे ही विचार रखते हुए कहा कि अभी के हालात में वाहन उद्योग मुश्किलों से गुजर रहा है और सभी श्रेणियों में मांग में कमी देखने को मिल रही है. हम उम्मीद करते हैं कि मोदी-II सरकार की मुहिमों से मांग में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि उद्योग जगत भारत स्टेज-छह को सुगमता से अपनाये जाने के लिए सभी संबंधित मंत्रालयों के साथ काम करने के लिए तैयार है. हालांकि, अप्रैल महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 17.07 फीसदी गिर गयी. यह अक्टूबर, 2011 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है.

Next Article

Exit mobile version