Customers की जेब के अनुसार रियायती डीजल कारों का निर्माण जारी रखेगी मारुति-सुजुकी

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि वह ऐसी डीजल कार बनाना जारी रखेगी, जो लोगों के बजट में हो. इस प्रकार कंपनी ने संकेत दिया कि वह डीजल कारों का विनिर्माण पूरी तरह नहीं रोकेगी. उल्लेखनीय है कि अगले साल अप्रैल से बीएस-छह उत्सर्जन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 16, 2019 9:10 PM

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि वह ऐसी डीजल कार बनाना जारी रखेगी, जो लोगों के बजट में हो. इस प्रकार कंपनी ने संकेत दिया कि वह डीजल कारों का विनिर्माण पूरी तरह नहीं रोकेगी. उल्लेखनीय है कि अगले साल अप्रैल से बीएस-छह उत्सर्जन नियमों के अनुरूप आने वाली कारें महंगी होंगी. वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एस-क्रॉस, सियाज, विटारा ब्रेजा, डिजायर, बलेनो और स्विफ्ट सहित डीजल इंजन से लैस कई मॉडलों की बिक्री करती है.

इसे भी देखें : मारुति सुजुकी का बिक्री नेटवर्क 2,000 के पार, 1,643 शहरों में पहुंच बनाई

एमएसआई के चेयरमैन आरसी भार्गव से जब पूछा गया कि क्या कंपनी ने डीजल कारों का विनिर्माण बंद करने का फैसला किया है, तो उन्होंने कहा कि नहीं. हमने कहा है कि हम ऐसी डीजल कार नहीं बनायेंगे, जिनके बारे में हमें लगेगा कि ग्राहक उन्हें नहीं खरीदेंगे. भार्गव ने कहा कि छोटी डीजल कारें महंगी हो जायेंगी और कम बजट वाले ग्राहकों की पहुंच से बाहर हो जायेंगी.

उन्होंने कहा कि ग्राहक छोटी कार नहीं खरीदेंगे. भार्गव ने कहा कि कीमतें बढ़ने पर कोई भी कंपनी डीजल इंजन वाली छोटी कार नहीं बनाना चाहेगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या डीजल की छोटी कारें नहीं बनाने से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी घटेगी, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होगा. वर्तमान में घरेलू यात्री वाहन बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया की हिस्सेदारी 51 फीसदी है.

Next Article

Exit mobile version