मर्सिडीज ने पेश किया जीएलएस ग्रैंड एडीशन, कीमत 86.90 लाख से शुरू

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी प्रमुख एसयूवी जीएलएस का विशेष संस्करण ग्रैंड एडीशन आज पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 86.90 लाख रुपये है.... कंपनी के बयान में कहा गया है कि जीएलएस 350-डी में तीन लीटर का वी 6 डीजल इंजन है. वहीं जीएलएस 400 में वी 6 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 9:51 PM

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी प्रमुख एसयूवी जीएलएस का विशेष संस्करण ग्रैंड एडीशन आज पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 86.90 लाख रुपये है.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि जीएलएस 350-डी में तीन लीटर का वी 6 डीजल इंजन है. वहीं जीएलएस 400 में वी 6 पेट्रोल इंजन है. मर्सीडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक रोलांद फोल्गर ने बयान में उम्मीद जतायी है कि जीएलएस के ये विशेष संस्करण नये मानक तय करेंगे.

उन्होंने कहा कि भारत में एसयूवी की मांग लगातार बढ़ रही है. कंपनी का कहना है कि उसके इस माॅडल में 9 स्पीड स्वचालित ट्रांसमिशन और 10 स्पोक अलाॅय व्हील सहित कईखास फीचर्स हैं.