जब सैमसन की विस्फोटक बल्लेबाजी देख सोच में पड़ गये धौनी, अंपायर से हुए नाराज !

Sanju Samson 19 ball Fifties in IPL, IPL 2020, Rr vs csk, Chennai Super Kings, Dhoni shocked, see Sanju Samson explosive batting आईपीएल 2020 के चौथे मैच में मंगलवार को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में संजू सैमसन ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 19 गेंदों में अर्धशतक बना डाला. सैमसन ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 9 गगनचुंबी छक्के जमाये और एक चौका भी जमाया. सैमसन ने 32 गेंदों में कुल 74 रन बनाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2020 10:35 PM

Sanju Samson 19 ball Fifties in IPL : आईपीएल 2020 के चौथे मैच में मंगलवार को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में संजू सैमसन ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 19 गेंदों में अर्धशतक बना डाला. सैमसन ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 9 गगनचुंबी छक्के जमाये और एक चौका भी जमाया. सैमसन ने 32 गेंदों में कुल 74 रन बनाये.

संजू सैमसन की 74 रन की आतिशी पारी कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की बदौलत राजस्थान रायल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मंगलवार को सात विकेट पर 216 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

सैमसन ने आते ही छक्कों की बरसात शुरू कर दी और अपनी 32 गेंद की पारी में नौ छक्के लगाये. उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिये 121 रन जोड़े. यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद तीसरे ओवर में क्रीज पर उतरे सैमसन ने पहले सैम कुरेन और फिर दीपक चाहर की गेंदों को छक्के के लिये भेजा. महेंद्र सिंह धौनी ने पावरप्ले के बाद स्पिन आक्रमण लगाया और सैमसन मानो इसी का इंतजार कर रहे थे.

Also Read: IPL 2020 RR vs CSK : संजू सैमसन ने ठोका तूफानी अर्धशतक, चेन्नई के खिलाफ रचा इतिहास

उन्होंने रविंद्र जडेजा पर दो तो पीयूष चावला पर चार छक्के जड़कर धौनी को भी सोचने के लिये मजबूर कर दिया. सैमसन ने केवल 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. चावला ने अपने पहले ओवर में ही 28 रन लुटाये. यह आईपीएल का चौथा महंगा ओवर साबित हुआ. रायल्स की टीम नौवें ओवर में तिहरे अंक में पहुंची. चावला ने दूसरे ओवर में भी 19 रन दिये जिसमें स्मिथ और सैमसन के छक्के शामिल हैं. सैमसन की तूफानी पारी का अंत आखिर में एनगिडी ने किया जिनकी गेंद पर चाहर ने डीप कवर पर खूबसूरत कैच लिया.

जब अंपायर पर नाराज हुए धौनी

राजस्थान के खिलाफ मैच में एक समय कप्तान धौनी काफी नाराज दिखे. टॉम कुरेन को आउट दिये जाने के बावजूद रिव्यू लेने के अंपायरों के फैसले से धौनी खुश नहीं दिखे.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version