सड़क हादसों में कमी लाने के लिए बिहार सरकार की नयी पहल, अब ड्राइवरों को दिखायी जायेगी शार्ट फिल्म

इस फिल्म में इस तरह की सड़क दुर्घटनाओं को रोकने संबंधी उपाय बताये गये हैं. साथ ही उन्हें वह कानून भी बताया गया है, जिसके जरिये उन पर प्रभावी कार्रवाई भी प्रस्तावित हो सकती है.

By Prabhat Khabar | March 1, 2021 12:12 PM

पटना. देश में कुल सड़क दुर्घटनाओं में 10 फीसदी मौत कॉमर्शियल वाहनों से होती है. लिहाजा केंद्र के निर्देश पर उद्योग विभाग राज्यभर के औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों से जुड़े वाहनों के ड्राइवरों को शाॅर्ट फिल्म दिखायेगा.

इस फिल्म में इस तरह की सड़क दुर्घटनाओं को रोकने संबंधी उपाय बताये गये हैं. साथ ही उन्हें वह कानून भी बताया गया है, जिसके जरिये उन पर प्रभावी कार्रवाई भी प्रस्तावित हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक यह शाॅर्ट फिल्म ट्रक ड्राइवरों के बीच बांटी भी जायेगी. राज्य के उद्योग निदेशक पंकज कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों के महाप्रबंधकों को साफ कर दिया गया कि औद्योगिक और वाणिज्यिक उत्पाद ढोने वाले वाहनों के ड्राइवरों को शाॅर्ट फिल्म अनिवार्य तौर पर उपलब्ध करायी जाये.

यह फिल्म हाइवे पर उन्हें दिखायी जा सकती है.साथ ही इस संबंध में प्रदेश की स्टेट ट्रांसपोर्ट अॉथरिटी के साथ मीटिंग करने की की बात कही गयी है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक राज्य के उद्योग विभाग को कॉमर्शियल और औद्योगिक उत्पाद ढोने वाले वाहनों के ट्रक चालकों के रवैये के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए एक कॉमन शिकायत नंबर भी जारी करने के निर्देश दिये गये हैं. इस पर कोई भी आदमी जाम और दुर्घटना की शिकायत कर सकता है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version