IND vs AUS : सिडनी में चला विराट कोहली का बल्ला, विव रिचर्ड का रिकॉर्ड टूटा, सचिन की बराबरी

IND vs AUS, second ODI, Virat Kohli, Sydney, Viv Richard, record broken, Sachin Tendulkar ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड अब तक बेहद खराब रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली ने शानदार वापसी करते हुए अपने रिकॉर्ड में सुधार कर लिया. कोहली ने यहां शानदार अर्धशतक जमाया. जो इस ग्राउंड में उनका पहला अर्धशतक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2020 4:27 PM

IND vs AUS second ODI : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड अब तक बेहद खराब रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली ने शानदार वापसी करते हुए अपने रिकॉर्ड में सुधार कर लिया. कोहली ने यहां शानदार अर्धशतक जमाया. जो इस ग्राउंड में उनका पहला अर्धशतक है. इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इससे पहले पिछले 6 पारियों में कोहली ने केवल 57 रन बनाये थे, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 21 रन था, जो उन्होंने मौजूदा दौरे के पहले मैच में बनाया था.

विव रिचर्ड का रिकॉर्ड तोड़ा, सचिन की बराबरी

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने अपना 2 हजार रन पूरा कर लिया. कोहली ने 40 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन पूरा किया. इस दौरान उन्होंने विव रिचर्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विव रिचर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन 44 वीं पारी में बनाया था. जबकि सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. सचिन ने भी 40 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन बनाये थे. लेकिन कोहली रोहित शर्मा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाये. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 37 पारियों में 2 हजार रन बनाये हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने जमाया सबसे तेज 2 हजार रन

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे तेज 2 हजार रन बनाया है. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 34 पारियों में कोहली ने 2 हजार रन बनाया था. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 44 पारियों में 2 हजार रन बनाया था.

सिडनी में कोहली का उच्चतम स्कोर 89 रन

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने दूसरे वनडे में शानदार 89 रन बनाये. जिसमें उन्होंने 87 गेंदों का सामना किया और 7 चौके व 2 छक्के जमाये. इससे पहले यहां कोहली का टॉप स्कोर 21 रन था.

कोहली के वनडे में 58 अर्धशतक

विराट कोहली ने वनडे में अपना 58 वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. मालूम हो वनडे में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम ही है. कोहली ने अब तक 43 शतक वनडे में बनाये हैं. इसके अलावा 11888 रन भी बना लिये हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version