बिहार : 182 करोड़ से आठ जिलों में बनेंगी सड़कें : नंदकिशोर

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि आठ जिलों में सड़कों के िनर्माण के लिए 182 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. इससे लगभग 64 किमी सड़कों का निर्माण होगा. स्वीकृत योजना में भागलपुर जिले में 16 किमी की दूरी वाला शिवनारायणपुर–खबासपुर रोड वाया किशनदासपुर–बुद्धुचक टपूआ रोड, भभुआ जिले में भगवानपुर–नौगढ़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2017 6:45 AM
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि आठ जिलों में सड़कों के िनर्माण के लिए 182 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. इससे लगभग 64 किमी सड़कों का निर्माण होगा.
स्वीकृत योजना में भागलपुर जिले में 16 किमी की दूरी वाला शिवनारायणपुर–खबासपुर रोड वाया किशनदासपुर–बुद्धुचक टपूआ रोड, भभुआ जिले में भगवानपुर–नौगढ़ वाया जैतपुर रोड के 12.38 किमी, कैमूर जिले में मोहनिया–भभुआ के बीच एनएच 219 के अंतर्गत 10.80 किमी पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, पश्चिम चंपारण जिले में सरिसब बाजार से भोगोरी गांव रोड तक 9.83 किलोमीटर पथ निर्माण, बक्सर जिले में निमेज–सेमरा–गायघाट–गंगौली मार्ग पर 6.40 किलोमीटर की दूरी तक सड़क निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में नवीनगर–कोरियाडीह मोड़ भाया तोलडांगा के बीच 1.50 किमी, रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में 7 किलोमीटर की दूरी तक गोही–मौना रोड के लिए 1443.50 लाख रुपये और पटना में बेली रोड के मध्य राजाबाजार से रूपसपुर फ्लाइओवर के बीच 0.34 किलोमीटर पथ निर्माण के लिए 218.12 लाख की मंजूरी विभाग ने दी है.

Next Article

Exit mobile version