आठ सदस्यीय टीम बनी

प्लान तैयार. साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी समस्तीपुर : देश के किसी कोने में बैठ कर आम लोगों के खाते से रुपये उड़ाने वाले साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं रहेगी. पुलिस ने ऐसे आपराधिक गिरोह का संचालन करने वाले मास्टर माइंड व उनके गुर्गों पर शिकंजा कसने के लिए व्यापक प्लान तैयार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2017 5:22 AM

प्लान तैयार. साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी

समस्तीपुर : देश के किसी कोने में बैठ कर आम लोगों के खाते से रुपये उड़ाने वाले साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं रहेगी. पुलिस ने ऐसे आपराधिक गिरोह का संचालन करने वाले मास्टर माइंड व उनके गुर्गों पर शिकंजा कसने के लिए व्यापक प्लान तैयार कर लिया है. एसपी दीपक रंजन के निर्देश पर एएसपी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इसमें तेजतर्रार पुलिस ऑफिसरों को शामिल किया गया है. टीम के सदस्यों को एसपी ने तत्काल सामने आनेवाली घटनाओं के साथ-साथ पुरानी शिकायतों पर गौर करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जानकारी के अनुसार, टीम में शामिल पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता की ओर से थाने में दर्ज करायी जाने वाली प्राथमिकी में दिये गये मोबाइल नंबरों को खंगालेगा. साथ ही उसकी अद्यतन रिपोर्ट के आधार उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए
आधुनिक वैज्ञानिक यंत्रों का उपयोग किया जायेगा.
अपराधियों पर नजर रखने के लिए जिला मुख्यालय में पहले से गठित विशेष पुलिस फोर्स टीम यानी डीआइयू की भी मदद ली जायेगी. ताकि, अपराधियों के मोबाइल का लोकेशन मिल सके. इसके बाद टीम के सदस्य संबंधित स्थल के स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे दबोच कर सलाखों के पीछे भेजेंगे. बताते चलें कि आये दिन खासतौर से एटीएम धारकों के खातों से लाखों लाख रुपये साइबर अपराधियों के द्वारा उड़ाने का मामला सामने आते रहते हैं. इसमें अब तक पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच तक ही सीमित रही है. पुलिस के
हाथ अब तक साइबर अपराधी नहीं आ सके हैं.
टीम में इन्हें किया गया शामिल
साइबर अपराधियों के लिए गठित की गयी विशेष टीम में एएसपी आमिर जावेद के अलावा मुफस्सिल अंचल इंस्पेक्टर संजय कुमार, सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार, दिगंबर कुमार, महादेव कामत, वैनी ओपी अध्यक्ष शिव कुमार पासवान, साइबर सेल में पदस्थापित एएसआइ चंद्रभूषण पाठक व डीआइयू में पदस्थापित सिपाही अखिलेश कुमार एवं अजय कुमार को शामिल किया गया है.
हर रोज करनी है रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने गठित टीम के नेतृत्वकर्ता को साइबर अपराध से जुड़े कांडों में की गयी कार्रवाई की हर रोज रिर्पोटिंग करने का निर्देश दिया. इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी एएसपी आमिर जावेद को सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version