profilePicture

UP News: पूर्व सांसद जयाप्रदा पहुंची रामपुर, दो गैर जमानती वारंट में मिली जमानत, ये हैं मामले…

रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा लंबे समय से कोर्ट में सुनवाई के दौरान गैर हाजिर थीं. इस पर बीते दिनों कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. अदालत ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर पूर्व सांसद को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा था. इसके बाद जयाप्रदा आज हाजिर हुईं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2023 3:52 PM
an image

Lucknow: प्रदेश के रामपुर जनपद में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद बुधवार को पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा कोर्ट में पेश हुईं इसमें उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए जमानत मंजूर की. कोर्ट ने दोनों मामलों में 25-25 हजार रुपये के एक-एक जमानती दाखिल करने के बाद जयाप्रदा को जमानत दी है.

स्वार थाने में दर्ज हुआ था मामला

जयाप्रदा लोकसभा चुनाव- 2019 में रामपुर संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी थीं. इनके खिलाफ स्वार और केमरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे. उन पर आरोप है कि स्वार थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में उन्होंने 19 अप्रैल, 2019 को एक सड़क का उद्घाटन किया. इसका वीडियो वायरल हुआ था, जिसके आधार पर फलाइंग स्कवॉड मजिस्ट्रेट-34 स्वार डॉ. नीरज कुमार पराशरी ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था.

केमरी में वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी ने दर्ज कराई थी एफआईआर

दूसरा मामला केमरी में दर्ज हुआ था. इसमें आरोप है कि 18 अप्रैल, 2019 को केमरी के गांव पिपलिया मिश्र में आयोजित जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी कुलदीप भटनागर ने मुकदमा दर्ज कराया था. दोनों मामलों की विवेचना के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी.

Also Read: आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका, यूपी से बाहर केस ट्रांसफर करने की मांग खारिज, जाना होगा हाईकोर्ट…
कोर्ट में दोनों मामलों की चल रही है सुनवाई

इन दोनों मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमपीएल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है. मुकदमों की सुनवाई के दौरान लगातार गैर हाजिर रहने पर कोर्ट ने बीते वर्ष 15 नवंबर को हुई सुनवाई के दौरान उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था. इसके बाद 20 दिसंबर को हुई सुनवाई के दौरान भी हाजिर न होने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट करने के आदेश दिए ​थे. साथ ही एसपी को पत्र भेजकर कोर्ट ने कहा कि पूर्व सांसद को पुलिस न्यायालय में पेश करे. इस मामले की सुनवाई के दौरान आज जयाप्रदा कोर्ट में पेश हुईं.

Next Article

Exit mobile version