profilePicture

MP News : मोबाइल फोन की बैटरी फटी, घर पर मिला क्षत-विक्षत शव, जानें पूरा मामला

MP News : मृतक की पहचान दयाराम बरोड़ के रूप में हुई है जो अपने दोस्त के साथ कहीं जाने वाला था. जब बड़ोद ने फोन नहीं उठाया तो दोस्त उसके घर गया और उसे मृत हालत में पाया. जानें क्या है पूरा मामला

By Agency | February 28, 2023 1:55 PM
an image

MP News : मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर आ रही है जिसके बाद आपको सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, उज्जैन जिले में कथित तौर मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट होने से 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है. पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बड़नगर कस्बे में हुई और फोरेंसिक विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं.

मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट

बड़नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने कहा कि मृतक की पहचान दयाराम बरोड़ के रूप में हुई है जो अपने दोस्त के साथ कहीं जाने वाला था. जब बड़ोद ने फोन नहीं उठाया तो दोस्त उसके घर गया और उसे मृत हालत में पाया. कथित तौर पर चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट होने से यह घटना हुई और घटनास्थल पर उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा था. उन्होंने कहा कि शव के पास मोबाइल फोन के टुकड़े भी मिले हैं. अधिकारी ने कहा कि घर में कोई अन्य विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.

Also Read: खराब बैटरी की रिसाइकल करनेवाली संस्था को कराना होगा निबंधन, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने जारी किया निर्देश

हर पहलू से जांच

फोरेंसिक विशेषज्ञ घटना की हर पहलू से जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं यह घटना घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन के कारण तो नहीं हुई. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version