धनबाद से भगाई गयी नाबालिक लड़की सिमुलतला से बरामद

सिमुलतला : एक सप्ताह पूर्व शादी की नीयत से धनबाद से भगाई गई एक नाबालिक लड़की को शनिवार को सिमुलतला थाना क्षेत्र के नेनुआसर गांव से बरामद कर लिया गया, स्थानीय प्रशासन ने उक्त लड़की को धनबाद पुलिस को सौप दिया, जानकारी के अनुसार सिमुलतला थाना क्षेत्र के नेनुआसार गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी पिछले कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 10:12 PM

सिमुलतला : एक सप्ताह पूर्व शादी की नीयत से धनबाद से भगाई गई एक नाबालिक लड़की को शनिवार को सिमुलतला थाना क्षेत्र के नेनुआसर गांव से बरामद कर लिया गया, स्थानीय प्रशासन ने उक्त लड़की को धनबाद पुलिस को सौप दिया, जानकारी के अनुसार सिमुलतला थाना क्षेत्र के नेनुआसार गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी पिछले कई वर्षों से झारखण्ड के धनबाद जिला अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सदियाडीह गांव में काम करता था.

कुछ दिनों पूर्व उक्त युवक को गांव के ही एक 15 वर्षीय नाबालिग से आंखेचार हो गयी, बीते 27 मई को उक्त युवक ने लड़की को उसके गांव से भगाकर नेनुआसार अपने घर आ गया, उधर लड़की के परिजनों द्वारा बहुत खोज बीन करने के बाद दिनांक एक जून को बरवाअड्डा थाना में कांड संख्या 86/17 के तहत एक प्रथमिकी दर्ज कराई गयी. उक्त प्राथमिकी के आलोक में बरवाअड्डा थाने की पुलिस एक जून को ही सिमुलतला आ धमके स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पुलिस युवक के घर नेनुआसर भी गई लेकिन उस वक्त उनलोगों के बारे में पुलिस को कुछ भी हाथ नही लगा, और धनबाद पुलिस बैरंग वापस लौट गयी.

अचानक शुक्रवार की रात्रि को ग्रामीणों ने सिमुलतला थानाध्यक्ष मजहर मकबूल को भगायी गयी लड़की को गांव में होने की सुचना दी, फिर शनिवार को ग्रामीणों ने उक्त लड़की को सिमुलतला थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. इसकी सूचना धनबाद पुलिस को मिलते ही बरवाअड्डा थाना के सहायक अवर निरीक्षक त्रिलोकीनाथ सिंह अपने दलबल के साथ सिमुलतला थाना पहुचे जहां उक्त लड़की को कब्जे में कर वापस अपने साथ ले गए. गौरतलब है कि जिस युवक पर उक्त नाबालिक को भगाने का आरोप लगा है वो पहले से ही शादी शुदा है उन्हें कई बच्चे भी है हलाकि पुलिस की इन कर्रवाई के दौरान आरोपी लड़के की गिरफ्तारी नही हो पाई है