बीपीएससी 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बुधवार को 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया. एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in तथा www.onlinebpsc.bih.gov.in पर उपलब्ध है. आयोग ने वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किया है, ताकि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 8:11 PM

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बुधवार को 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया. एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in तथा www.onlinebpsc.bih.gov.in पर उपलब्ध है. आयोग ने वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किया है, ताकि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी न हो. आयोग की ओर से बताया गया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है. साथ ही अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अंतिम तिथि तक इंतजार नहीं करने की की सलाह दी गयी है.

बताया गया है कि अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा. एडमिट कार्ड दो पृष्ठों का है. पहले पृष्ठ पर अभ्यर्थी विशेष की विवरणी तथा दूसरे पृष्ठ पर परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देशों का उल्लेख है. यदि किसी अभ्यर्थी को वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी हो, तो आयोग के हेल्पलाइन नंबर 0612-2215795 या मोबाइल नंबर 9297739013 पर संपर्क किया जा सकता है.