”मौत का सौदागर से मोदी तेरी कब्र खुदेगी तक”, कांग्रेस के वार पर भाजपा का जोरदार पलटवार, देखें VIDEO

भाजपा ने एक वीडियो ट्वीट किया है और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. इस वीडियो में 'मौत का सौदागर' से 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' तक को लेकर तंज कसा गया है. आप भी देखें ये VIDEO

By Amitabh Kumar | March 16, 2023 8:06 PM

Lok sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. भाजपा की ओर से ऐसा दावा किया जा रहा है कि अगली बार यानी 2024 में भी मोदी ही सत्ता पर काबिज होंगे, हालांकि विपक्षी दल हर संभव प्रयास कर रहा है कि एकजुट होकर चुनाव लड़े और भाजपा को चुनौती दे. इस बीच भाजपा ने अपने ट्विटर वॉल पर एक वीडियो ट्वीट किया है जिसका शीर्षक ‘मुझे चलते जाना है’ दिया गया है.

इस वीडियो की बात करें तो इसमें 2014 से लेकर अब तक के पीएम नरेंद्र मोदी के सफर को दिखाया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को मौत का सौदागर कहा गया था. इसके बाद से नरेंद्र मोदी पर लगातार कांग्रेस हमलावर है. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कांग्रेस के लगातार हमला के बाद भी पीएम मोदी देश में कई योजनाओं की शुरूआत कर रहे हैं और गरीबों को लाभ दे रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो


वीडियो पर आ रही है लगातार प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि भाजपा के इस वीडियो पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि वाह क्या बात है.

‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’

आपको बता दें कि कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. भाजपा भी चुनाव को लेकर कमर कसी हुई है. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में मेगा रोड शो किया. रोड शो के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के लोग सोचते हैं कि जब तक मोदी जिंदा है, तब तक उनकी दाल नहीं गलने वाली. इस लिए कुछ लोग कब्र खोदने में लग गये हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वो कहते हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, लेकिन देश कह रहा है कि ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’.