profilePicture

NEET MDS 2023 आवेदन करने की आखिरी तिथि 12 फरवरी, जानिए कैसे करें आवेदन

NEET MDS 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET-MDS) 2023 के लिए आवेदन विंडो 12 फरवरी को समाप्त हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

By Bimla Kumari | February 12, 2023 8:00 AM
an image

NEET MDS 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET-MDS) 2023 के लिए आवेदन विंडो 12 फरवरी को समाप्त हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

तदनुसार, इच्छुक उम्मीदवार जो 01.04.2023 से 30.06.2023 के दौरान अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे हैं और एनईईटी-एमडीएस 2023 के सूचना बुलेटिन में निर्धारित अन्य सभी मानदंडों को पूरा कर रहे हैं, वे एनईईटी-एमडीएस 2023 के लिए 10.02.2023 (दोपहर 3 बजे से) तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन एनबीईएमएस की वेबसाइट https://natboard.edu.in पर 12.02.2023 (रात 11:55 बजे तक) जमा किए जा सकते हैं.

undefined
Neet mds 2023 आवेदन करने की आखिरी तिथि 12 फरवरी, जानिए कैसे करें आवेदन 3

नीट एमडीएस एडिट विंडो 15 फरवरी 2023 को खोली जाएगी. फाइनल/सिलेक्टिव एडिट विंडो 17.02.2023 से 19.02.2023 तक खुली रहेगी और यह सभी नीट-एमडीएस 2023 आवेदकों के लिए उपलब्ध होगी, जिन्हें फेल पाया गया है. स्थापित दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने आवेदन में आवश्यक तस्वीरें शामिल करने के लिए. फाइनल एडिट विंडो खुलने से पहले इन उम्मीदवारों की सूची एनबीईएमएस की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.

Next Article

Exit mobile version