profilePicture

Korea Open: पीवी सिंधू पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से हुईं बाहर, राजावत दूसरे दौर में; सिक्की-रोहन भी जीते

PV Sindhu: इस हफ्ते विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर खिसकने वाली सिंधू दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी पेई यू-पो के खिलाफ महिला एकल के पहले दौर के मुकाबले में 18-21 21-10 13-21 से हार गईं. वहीं भारत के प्रियांशु राजावत दूसरे दौर में पहुंच गए.

By Agency | July 19, 2023 3:37 PM
an image

Korea Open Badminton: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और वह बुधवार को कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में चीनी ताइपे की पेई यू-पो के खिलाफ तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. इस हफ्ते विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर खिसकने वाली सिंधू दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी पेई यू-पो के खिलाफ महिला एकल के पहले दौर के मुकाबले में 18-21 21-10 13-21 से हार गईं. यह मुकाबला 58 मिनट चला.

राजावत दूसरे दौर में पहुंचे

हालांकि, भारत के प्रियांशु राजावत दूसरे दौर में पहुंच गए. उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी चोइ जि हून को पुरूष एकल वर्ग में सीधे गेम में हराया. दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी ओरलियंस मास्टर्स विजेता राजावत ने चोइ को 42 मिनट में 21-15 21-19 से हराया. अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के कोडाइ नराओका से होगा.

सिक्की रेड्डी और रोहन भी जीते

जून में विक्टर डेनमार्क मास्टर्स अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का खिताब जीतने वाली एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर की मिश्रित युगल जोड़ी ने एल्विन मोराडा और एलिसा यसाबेल लियोनार्डो की फिलिपीन्स की जोड़ी के खिलाफ सीधे गेम में 21-17 21-17 की जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली है. यह भारतीय जोड़ी अगले दौर में फेंग यान झी और हुआंग डोंग पिंग की चीन की चौथी वरीय जोड़ी से भिड़ेगी.

किरण जॉर्ज हालांकि पहले दौर की बाधा पार नहीं कर सके और चीनी ताइपै के दुनिया के 29वें नंबर के खिलाड़ी वांग जू वेइ से 17-21 9-21 से हार गए. आकर्षी कश्यप, तस्नीम मीर, मिथुन मंजूनाथ और अश्मिता चालिहा को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा जिससे शीर्ष खिलाड़ियों और उनके बीच के स्तर में भारी अंतर का पता चलता है. आकर्षी को चीन की दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी झेंग यी मान के खिलाफ 12-21 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि तस्नीम को कोरिया की दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी किम गा युन के खिलाफ 11-21 18-21 से हार झेलनी पड़ी.

Also Read: World cup 2023 के लिए बीसीसीआई ने बनाया खास प्लान, इन 5 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री तय

संबंधित खबर

डायबिटीज वालों का फेवरेट नाश्ता! बिना मैदे की साबूदाना कचौड़ी, जिसे खाकर सब हो जाएंगे दीवाने

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉस्मेटोलॉजिस्ट संदीपा विर्क गिरफ्तार, छापेमारी के बाद ईडी ने की कार्रवाई

Road Accident : रांची के अनगड़ा में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, एक गंभीर

स्लीप एपनिया और खर्राटों की छुट्टी, बस कर लें ये एक काम, साइंस ने कर दिया प्रूफ

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version