Aaj ka Mausam : इन राज्यों में बारिश के आसार, ठंड से कांपेंगे लोग, आया IMD अलर्ट

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में 27 दिसंबर तक और उत्तर प्रदेश में 23 के अलावा 25 से 28 दिसंबर तक रात और सुबह घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल.

By Amitabh Kumar | December 23, 2025 7:10 AM

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 23, 27 और 28 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के अलावा लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं 23 और 28 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 27 और 28 दिसंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

झारखंड में कड़ाके की ठंड

झारखंड में कड़ाके की ठंड का असर लगातार बना हुआ है और आगे भी जारी रहने की संभावना है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार 25 दिसंबर तक राजधानी का न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है.

बिहार में ठंड रहेगी जारी

बिहार के अलग-अलग जिलों में लोग कड़ाके की ठंड झेलने को मजबूर हैं. मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवाओं के कारण ठंड और कंपकंपी का असर अभी कुछ दिन और बना रह सकता है. अगले 48 घंटों तक तेज ठंड और घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है.

राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से 24 दिसंबर से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. साथ ही राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 23 और 24 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़ें : Rain Alert: न्यूनतम तापमान में हुआ इजाफा, कश्मीर में अगले 12 घंटे में बर्फबारी और बारिश का अनुमान

महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में हो सकती है गिरावट

अगले दो दिनों तक महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. यहां 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट होगी. इसके बाद न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं नजर आएगा.

गुजरात का मौसम कैसा रहेगा

अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.