शिमला का IGMC अस्पताल बना अखाड़ा, भिड़ गए डॉक्टर और मरीज, जमकर चले लात-घूसे, Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर और मरीज के बीच मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर इलाज छोड़ मरीज की पिटाई कर रहे हैं. वो उसके चेहरे पर मुक्का मारते नजर आ रहे हैं. इधर, अपने बचाव में मरीज ने भी डॉक्टर पर पैरों से हमला किया.
Viral Video: शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में अचानक से माहौल गर्म हो गया. एक डॉक्टर और मरीज के बीच अचानक से मारपीट हो गई. घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक डॉक्टर मरीज पर घूंसे बरसाता दिखाई दे रहा है. जबकि, मरीज डॉक्टर पर अपने पैरों से हमला करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में डॉ. राघव नरूला को मरीज अर्जुन सिंह के चेहरे पर मुक्का जड़ते देखा जा सकता है. इसके बाद शिमला के कुपवी निवासी अर्जुन को भी डॉ. राघव को लात-घूसे मारते देखा जा सकता है.
इस बात से मरीज और डॉक्टर में छिड़ा विवाद
IGMC अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के बीच मारपीट का कारण महज एक शब्द हैं. अस्पताल के पल्मोनरी वार्ड में तू कहकर संबोधित किए जाने पर आपत्ति जताने को लेकर एक रेजिडेंट डॉक्टर और मरीज के बीच विवाद बढ़ा जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मारपीट करने वाला डॉक्टर निलंबित
घटना के बाद मंगलवार को अस्पताल प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर राघव नरूला को तुरंत निलंबित कर दिया है. वहीं चोपल विधानसभा क्षेत्र के सर्वदलीय मंडल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर डॉ. राघव और उनके एक सहयोगी को बर्खास्त करने की मांग की है. चोपल से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि इस घटना ने राज्य को शर्मसार किया है. उन्होंने कहा- मारे यहां तो घायल दुश्मन को भी न पीटने की संस्कृति है. एक डॉक्टर की ओर से किया गया यह कृत्य शर्मनाक है. विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि डॉ. राघव का निलंबन काफी नहीं है और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. साथ ही उनके खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
तू कहने से बढ़ा विवाद
डॉक्टर ने जिस पेशेंट से मारपीट की उनका नाम अर्जुन है. उन्होंने घटना को लेकर बताया- वह ब्रॉन्कोस्कोपी कराने के लिए आईजीएमसी गए थे और प्रक्रिया के बाद उसे सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई. उन्होंने कहा विवाद तब शुरू हुआ, जब डॉ. राघव ने उससे उसकी मेडिकल रिपोर्ट मांगी. अर्जुन के अनुसार- डॉ. राघव ने मुझे ‘तू’ कहकर संबोधित किया. मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और मैं ऑक्सीजन देने के लिए कह रहा था. मैंने डॉ. राघव के तू कहने पर आपत्ति जताई. वह उम्र में मुझसे छोटे हैं, इसलिए मैंने उनसे कहा कि उन्हें तू की जगह तुम शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. अर्जुन ने आरोप लगाया कि जब उसने डॉ. राघव से पूछा कि क्या वह अपने परिवार से भी इसी तरह से बात करते हैं, तो वह भड़क गए और उसे मुक्का मारने लगे.
Also Read: Viral Video: सांप और नेवले की भयंकर लड़ाई, रोंगटे खड़े कर देगा 17 सेकंड का वायरल वीडियो
