Bihar Politics: तेजस्वी यादव अतिपिछड़ा-दलित विरोधी और कर्पूरी के अपमान की राजनीतिक परंपरा के वाहक : जेडीयू
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज आरजेडी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी यादव को अतिपिछड़ा और दलित विरोधी बताते हुए कहा कि वे जननायक कर्पूरी ठाकुर के अपमान की राजनीतिक परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
Bihar Politics: नीरज कुमार आज पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आक्रामक तेवर में नजर आए. उन्होंने तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे अतिपिछड़ा और दलित विरोधी हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी और तेजस्वी यादव जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान करने वाले लोग हैं.
कर्पूरी जी के अपमान की राजनीतिक परंपरा के वाहक हैं तेजस्वी यादव
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव, कर्पूरी ठाकुर जी का अपमान करने की राजनीतिक परंपरा के वाहक हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी की रैली में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और लालू यादव को ‘जननायक’ कहलवाना, कर्पूरी ठाकुर का अपमान है.
लालू यादव ने कहा था, जीप पर चढ़ने लायक नहीं हैं कर्पूरी ठाकुर
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार आज बेहद गुस्से में नजर आए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार की राजनीति अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है. नीरज कुमार ने न केवल आरजेडी और तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया, बल्कि लालू प्रसाद यादव को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव ने भी जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था. नीरज कुमार ने याद दिलाया कि लालू यादव ने कहा था, “जननायक कर्पूरी ठाकुर जीप पर चढ़ने लायक नहीं हैं.” तेजस्वी यादव आज उसी राजनीतिक परंपरा के वाहक हैं.
Also Read : Bihar Election 2025: BJP की प्रदेश चुनाव समिति में दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी के साथ ये भी शामिल, देखिए लिस्ट
