Dhanbad News : लोयाबाद इलाके में प्रदूषण के खिलाफ 26 को धरना देगी आजसू

Dhanbad News : लोयाबाद इलाके में प्रदूषण के खिलाफ 26 को धरना देगी आजसू

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 22, 2025 7:19 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल प्रबंधन नियम-कानूनों को ताक पर रख कर प्रदूषण फैला कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है. गैरकानूनी तरीके से जंगल को नष्ट किया जा है. उक्त बातें सोमवार को आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने एक प्रेस बयान जारी कर कही. मंटू ने कहा कि प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए 26 दिसंबर को रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना तथा 19 जनवरी को डीजीएमएस कार्यालय का घेराव किया जायेगा. मौके पर मंटू महतो, सचिन महतो, शंकर पासवान, शंकर केशरी, बिनोद पासवान,चन्दू कुमार दास, रविन्द्र गुप्ता,बलराम साल, मोतीलाल दास, गोविन्द कुमार दास ,जितू वर्णवाल आदि मौजूद थे. इधर बीसीकेयू के संयुक्त महामंत्री मानस कुमार चटर्जी ने सिजुआ जीएम को दिए पत्र में कहा कि लोयाबाद एकडा सेंद्रा बांसजोड़ा निचितपुर कनकनी जोगता के लोग काफी परेशान हैं. लोगों में आक्रोश फैल रहा है इस पर रोक लगायी जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है