Viral Video : ये कैसी स्वतंत्रता! बाइक सवार युवकों ने कार में बैठे कुत्ते को मारा थप्पड़
Viral Video : सड़क पर मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ लोग जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. कई बाइक पर तीन-तीन लोग बैठे हैं. इन्हीं में से एक युवक बाइक से उतरकर एक कार के पास जाता है और बिना किसी वजह के कुत्ते को थप्पड़ मार देता है. इसके बाद वह हंसते हुए वहां से निकल जाता है.
Viral Video : पाकिस्तान के क्वेटा से एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान शूट गया बताया जा रहा है. वीडियो में एक पालतू साइबेरियन हस्की कार के पीछे बैठा दिखता है, जिसका सिर खिड़की से बाहर निकला हुआ है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है. इसमें कुछ लोग मोटरसाइकिलों पर सड़कों पर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. कई बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे. इन्हीं में से एक युवक (जो पीछे बैठा था और सफेद थौब व ग़ुत्रा पहने था) अचानक बाइक से उतरकर एक कार के पास जाता है. कार में बैठे कुत्ते को बिना किसी वजह थप्पड़ मारता है और फिर हंसते हुए वहां से खिसक जाता है. देखें ये वायरल वीडियो.
वीडियो में कुत्ता अचानक हुए हमले से घबराया और हैरान दिखता है. कार में बैठा एक शख्स गुस्से में बाहर झुककर उन लोगों से भिड़ने की कोशिश करता है, लेकिन शरारती युवक हंसते रहते हैं. वे कार पर प्लास्टिक की बोतल फेंककर भाग जाते हैं. यह घटना 13 और 14 अगस्त की रात की बताई जा रही है और सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा भड़का रही है.
यह भी पढ़ें : Viral Video: किंग कोबरा से बच्चों की तरह खेल रहा शख्स, वायरल वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा
वीडियो पर लोगों की कई प्रतिक्रियाएँ आई हैं. एक यूजर ने लिखा, “वह कुत्ता पूरे देश से ज्यादा समझदार था.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “गुंडे लोग हैं, पाकिस्तानियों से और क्या उम्मीद की जा सकती है.”
