Turkey Update: 147 घंटे बाद रेस्क्यू की गयी बच्ची, न्याय मंत्री ने कहा, ‘जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जायेगा’

Turkey Earthquake: हटे में एक 12 साल की बच्ची क्यूडी को 147 घंटे तक फंसे रहने के बाद बचा लिया गया है. सरकारी मीडिया ने भी रविवार को गजियांटेप में एक 13 वर्षीय बच्चे को बचाए जाने की सूचना दी है. ऐसे में बचाव दल ने कहा है कि "आप एक चमत्कार हैं."

By Aditya kumar | February 13, 2023 8:23 AM

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने हर तरफ कहर मचाया है. बच्चे, बूढ़े,जवान, नाबालिग,किशोर हर किसी ने इस विनाशलीला से खुद को बचाने के लिए जंग की है. भारत समेत कई देशों की मदद से देश में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. ऐसे में दक्षिण तुर्की के Hatay से एक जांबाजी और चमत्कार सामने आ रही है. हटे में एक 12 साल की बच्ची क्यूडी को 147 घंटे तक फंसे रहने के बाद बचा लिया गया है. सरकारी मीडिया ने भी रविवार को गजियांटेप में एक 13 वर्षीय बच्चे को बचाए जाने की सूचना दी है. ऐसे में बचाव दल ने कहा है कि “आप एक चमत्कार हैं.”

130 से अधिक लोगों की जांच कर रहे

तुर्की में आये विनाशकारी भूकंप के छह दिनों बाद बचावकर्ताओं ने एक गर्भवती महिला और दो बच्चों समेत कुछ जीवित बचे लोगों को इमारतों के मलबे से निकाला. वहीं दूसरी ओर तुर्की के न्याय अधिकारी अवैध निर्माण गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल 130 से अधिक लोगों की जांच कर रहे हैं. तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आये भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या रविवार को 33,179 हो गई, जबकि 92,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान अभी जारी है.

पांच दिन से कड़ाके की ठंड में लगातार मशक्कत कर रहे बचावकर्मी

मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए बचावकर्मी पिछले पांच दिन से कड़ाके की ठंड में लगातार मशक्कत कर रहे हैं. तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलु’ की खबर के अनुसार तुर्की के न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने रविवार को कहा कि 134 लोगों की उन इमारतों के निर्माण में कथित जिम्मेदारी के लिए जांच की जा रही है जो भूकंप में ढह गई. उन्होंने कहा कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. तुर्की के न्याय मंत्री ने कहा कि इमारतों के ढहने के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.

Also Read: Turkey: भूकंप से धरती में आयी 300 किमी की दरार! सैटेलाइट तस्वीरों में बतायी गयी विनाश की असली सच्चाई
साक्ष्य के लिए इमारतों के मलबे के नमूने एकत्र करना शुरू

अभियोजकों ने निर्माण में प्रयुक्त सामग्री के बारे में साक्ष्य के लिए इमारतों के मलबे के नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया है. निजी समाचार एजेंसी ‘डीएचए’ और अन्य मीडिया की खबरों में कहा गया है कि इस्तांबुल हवाईअड्डे पर अधिकारियों ने रविवार को अदियामान में कई इमारतों की तबाही के लिए जिम्मेदार दो ठेकेदारों को हिरासत में लिया. खबर के अनुसार ये दोनों कथित तौर पर जॉर्जिया भाग रहे थे.

Next Article

Exit mobile version