Taliban Pakistan Tension : तालिबान ने रात के 12 बजे तक पाकिस्तानियों को धोया, 12 पाक सैनिक ढेर, देखें वीडियो

Taliban Pakistan Tension : इस हफ्ते काबुल में पाकिस्तानी हवाई हमले के बाद तालिबान ने सीमा पर जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने डुरंड लाइन पर कई पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा किया और झड़पों में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई. रात के 12 बजे तक तालिबान ने कार्रवाई की.

By Amitabh Kumar | October 12, 2025 8:24 AM

Taliban Pakistan Tension :  शनिवार देर रात पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर तनाव और ज्यादा बढ़ गया. सीमा पर भीषण गोलीबारी हुई. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, तालिबान नेतृत्व वाले अफगान बलों ने डुरंड लाइन के कई पाकिस्तानी सेना चौकियों पर कब्जा कर लिया. इनमें कु्नार और हेलमंद प्रांत जैसे सेंसिटिव एरिया शामिल हैं. इस घटना ने दोनों देशों के बीच बढ़ती सीमा अस्थिरता और तनाव को और बढ़ा दिया है. एक अफगान रक्षा अधिकारी के बयान के अनुसार, तालिबान बलों ने कु्नार और हेलमंद प्रांतों में डुरंड लाइन पर पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों पर कब्जा कर लिया है.

TOLOnews ने सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित की है. खबर के अनुसार, सीमा में हुई झड़पों में कम से कम 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और कई घायल हुए. भीषण संघर्ष बह्रमचा जिले के शकीज, बीबी जानी और सालेहान इलाकों  के अलावा पक्तिया के अरयुब जाजी जिले में भी हुआ. पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि उनकी सेनाएं अफगानिस्तान से हुए हमलों का जवाब पूरी ताकत के साथ दे रही हैं.

सेना पूरी ताकत से जवाब देने के लिए तैयार : रक्षा मंत्रालय

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि रात को पाकिस्तानी सेना द्वारा अफगान धरती पर हवाई हमला और बार-बार सीमा उल्लंघन किया गया. इसका जवाब पूरी ताकत से दिया गया. इस्लामिक अमीरात की सशस्त्र सेनाओं ने डुरंड लाइन पर पाकिस्तानी सुरक्षा चौकियों पर जवाबी कार्रवाई की. बयान में बताया गया कि ये ऑपरेशन सफल रहा और इसे रात 12 बजे समाप्त किया गया. मंत्रालय ने चेतावनी दी कि अगर फिर से अफगान सीमा का उल्लंघन हुआ, तो सेना पूरी ताकत से जवाब देने के लिए तैयार है.

शांतिपूर्ण हल निकालने का आग्रह कतर ने किया

कतर के विदेश मंत्रालय ने अफगान सीमा बलों द्वारा पाकिस्तानी चौकियों पर किए गए अभियान पर प्रतिक्रिया दी. उसने दोनों पक्षों से बातचीत और कूटनीति के रास्ते अपनाने का आग्रह किया. मंत्रालय ने कहा कि विवादों को बढ़ने से रोकने और क्षेत्र की सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रयास करना जरूरी है. दोनों देशों से शांतिपूर्ण हल निकालने का आग्रह कतर ने किया.