सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष में 3 की मौत, सऊदी अरब के विमान को मारी गयी गोली

गोलीबारी की आवाज राजधानी के मध्य क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी शहर बहरी में भी सुनाई दीं. ‘सूडान डॉक्टर्स कमेटी’ ने एक बयान में कहा कि यहां हवाई अड्डे पर दो आम नागरिक मारे गए जबकि अन्य व्यक्ति की उत्तरी कोरडोफान शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

By Agency | April 15, 2023 10:35 PM

सूडान की राजधानी खार्तूम समेत आसपास के इलाकों में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष जारी है. जिसमें अबतक तीन लोगों की मौत हो गयी. इस संघर्ष में कई लोगों के घायल होने की खबर भी है. खबर ये भी है कि संघर्ष में सऊदी अरब के एक विमान को मार गिराया गया.

गोलीबारी में दर्जन भर लोग हुए घायल

गोलीबारी की आवाज राजधानी के मध्य क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी शहर बहरी में भी सुनाई दीं. ‘सूडान डॉक्टर्स कमेटी’ ने एक बयान में कहा कि यहां हवाई अड्डे पर दो आम नागरिक मारे गए जबकि अन्य व्यक्ति की उत्तरी कोरडोफान शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की गई कि हवाई अड्डे पर दो लोगों की मौत कैसे हुई? समूह ने कहा कि संघर्ष के कारण देशभर में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक है.

महीनों से जारी है आरएसएफ और सेना के बीच संघर्ष

‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) के रूप में पहचाने जाने वाले अर्धसैनिक बल और सेना के बीच तनाव हाल के महीनों में बढ़ गया है, जिसके चलते देश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए राजनीतिक दलों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित समझौते पर हस्ताक्षर करने में देरी हो रही है. आरएसएफ ने आरोप लगाया कि सेना ने दक्षिण खार्तूम स्थित बल के अड्डे पर हमला किया है. सेना ने शहर के हवाई अड्डे और देश के राष्ट्रपति भवन पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है.

आरएसएफ का दावा, हवाई अड्डे और सैन्य अड्डे पर किया कब्जा

आरएसएफ ने यह भी दावा किया कि उसने उत्तर-पश्चिम खार्तूम से करीब 350 किलोमीटर दूर स्थित शहर मेरोवे में एक हवाई अड्डे और सैन्य अड्डे को जब्त कर लिया है. वहीं, सूडानी सेना ने कहा कि संघर्ष तब शुरू हुआ, जब आरएसएफ के जवानों ने राजधानी के दक्षिणी हिस्से में सेना पर हमला करने की कोशिश की.

सऊदी अरब ने दावा किया कि उसके विमान को मार गिराया गया

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने एक सैन्य अड्डे से उड़ान भरी और खार्तूम तथा इसके आसपास स्थित आरएसएफ के ठिकानों पर हमला किया. सऊदी अरब की राष्ट्रीय एयरलाइन ने कहा कि उसके एक विमान एयरबस ए330 के दुर्घटना की चपेट आने के बाद उसकी सभी उड़ानें निलंबित कर दी गईं हैं. सामने आये एक वीडियो में संघर्ष के बीच खार्तूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को आग की चपेट में देखा जा सकता है. गौरतलब है कि सूडानी सेना ने अक्टूबर 2021 में तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया था और तब से वह एक संप्रभु परिषद के माध्यम से देश चला रही है.

Next Article

Exit mobile version