फिलीपींस में 6.9 की तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही, हिलने लगा पुल, इमारतें हुईं जमींदोज, कई लोगों की मौत
Philippines Earthquake: 30 सितंबर, मंगलवार की रात फिलीपींस में भूकंप से भारी तबाही मची. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है. रिक्टर स्केल इसकी तीव्रता 6.9 बताई जा रही है.
Philippines Earthquake: फीलीपींस में मंगलवार की रात भूकंप के झटकों से धरती थर्रा उठी. मध्य फिलीपींस में रात 10 बजे 6.9 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही मची. इस प्राकृतिक आपदा से कई इमारतें ढह गईं. आम जनता अपने नियमित कार्यों में व्यस्त थी, तभी इस भयावह तबाही ने अपना कहर बरपाया. अभी तक इस भूकंप से कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी सटीक जानकारी नहीं मिली है. हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने 20 लोगों के मौत की सूचना दी है.
इस भूकंप से कई इमारतों और घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. भूकंप के कारण अपने घरों और सड़क पर गाड़ियों में चल रहे लोग तुरंत बाहर आ गए. भूकंप से एक चर्च क्षतिग्रस्त हो गया और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में बताया जा रहा है. सेबू प्रांत के दानबांतायन कस्बे में बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जहां पत्थर का चर्च स्थित है. गिरजाघर को हुए नुकसान की पूरी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
भूकंप की वजह से बिजली और संचार व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. इसकी वजह से राहत कार्यों में चुनौतियां आ रही हैं. एक वरिष्ठ आपदा प्रबंधन अधिकारी ने सूचना एजेंसियों को बताया कि यह 6.9 तीव्रता का भूकंप बेहद शक्तिशाली था. कई बिल्डिंग्स गिर गई हैं. इस प्राकृतिक घटना में कम से कम 20 लोगों की जान चली गई है. प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है. इमारतों के के गिरने से मलबे में फंसे लोगों को निकालने में तेजी लाई जा रही है. इसी भूकंप की वजह से एक पुल तेजी से हिलने लगा. इसे सेबू प्रांत का ही बताया जा रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
फिलीपींस सरकार ने इस भूकंप के बाद हल्की सुनामी की भी चेतावनी जारी की है. सेबू प्रांत के आसपास के क्षेत्रों जैसे लेयटे और बिलिरान प्रांत के लोगों को तटवर्ती क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने का आदेश जारी किया है. इस भूकंप को पहले 7.0 तीव्रता का बताया गया था, लेकिन बाद में इसे संशोधित किया गया. वहीं प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने इससे किसी भी बड़े सुनामी की आशंका को खारिज करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है.
रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में है फिलीपींस
फिलीपीन दुनिया के सबसे अधिक आपदा संभावित देशों में से है. यह प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” यानी भूकंपीय भ्रंश रेखाओं के घेरे में आता है. इस क्षेत्र में टेक्टॉनिक प्लेटों की गतिविधियां बार-बार धरती की सतह पर नुकसान पहुंचाती हैं. इसके कारण नियमित अंतराल पर इस क्षेत्र में भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट आते रहते हैं. यहां हर साल तूफान और चक्रवात भी आते हैं. कई बार भूकंप इतने हल्के होते हैं कि लोगों को पता ही नहीं चलता. फिलीपींस में 2013 में एक बड़े भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी, बोहोल में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई थी, जिसके कारण सैकडों लोगों की जान गई थी.
ये भी पढ़ें:-
Donald Trump on Hamas: ‘3-4 दिन के भीतर शांति योजना स्वीकार करे हमास’, ट्रंप ने दी बड़ी चेतावनी
कहां गया पैसा? कंगाल पाकिस्तान पर IMF की बड़ी कारवाई, अरबों डॉलर के कर्ज की जांच शुरू
पूरे अफगानिस्तान में मोबाइल और इंटरनेट बंद, टेलीकॉम सेवाएं ठप्प, क्या तालिबान रच रहा है नई साजिश?
