Snowfall in US, Latest News: टेक्सास में बर्फीले तूफान से 21 की मौत, सड़क बंद, उड़ानें रद्द, अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर लाखों लोग

Snowfall in US, Sever Cold, Flight Cancel: अमेरिका में कोरोना महामारी का आतंक खत्म भी नहीं हुआ है कि कड़ाके की ठंड और बर्फबारी (Snowfall) ने लोगों को हलकान कर दिया है. भारी बर्फबारी और तूफान (Snofall and Storm) के के कारण कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की खबर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2021 11:40 AM
  • अमेरिका में कड़ाके की ठंड के साथ भीषण बर्फबारी

  • टेक्सास में 21 की मौत

  • सड़के बंद, उड़ाने रद्द

Snowfall in US, Sever Cold, Flight Cancel: अमेरिका में कोरोना महामारी का आतंक खत्म भी नहीं हुआ है कि कड़ाके की ठंड और बर्फबारी (Snowfall) ने लोगों को हलकान कर दिया है. भारी बर्फबारी और तूफान (Snofall and Storm) के के कारण कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, टेक्सास के लाखों लोगों को इस कड़ाके की सर्दी में बिना बिजली के रहना पड़ रहा है. भारी बर्फबारी के कारण अमेरिका के बड़े हिस्से में बर्फ की चादर सी बिछ गई. उड़ानें रद्द हो गई हैं.

आपदा की चेतावनी : इधर, टेक्सास के गवर्नर भीषण बर्फबारी को देखते हुए कहा है कि टेक्सास बेहद खतरनाक सर्द तूफान से गुजर रहा है. इधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी टेक्सास में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है, और कहा है कि, टेक्सास को फेडरल सरकार की ओर से पूरी मदद दी जाएगी. बता दें, टेक्सास में मौसम खराब होने के कारण बिजली और यातायात की परेशानी हो रही हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को भी टेक्सास के गल्फ कोस्ट तक भीषण बर्फबारी हुई. इधर, उत्तरी कैरोलिना की ब्रैंसविक काउंटी में तूफान से तीन लोगों की मौत हो गई है. अमेरिकी अधिकारियों ने जो जानकारी दी उसके अनुसार, तूफान ग्राइसेटाउन के निकट दक्षिण-पूर्वी ब्रैंसविक काउंटी में मध्य रात्रि के ठीक बाद आया . इससे कई मकान नष्ट हो गये, बिजली के तार टूट गए जिससे अनेक घरों में बिजली गुल हो गई और पेड़ उखड़ गये.

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि सर्दियों का भीषण तूफान पूर्वी ग्रेट लेक्स और न्यू इंग्लैंड की ओर बढ़ रहा है, जहां मंगलवार को भारी बर्फबारी और भारी बारिश की होने की आशंका है. अधिकारियों के अनुसार टेक्सास में 40 लाख से अधिक मकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान मंगलवार को प्रभावित हुए है और अप्पालाचिआ के कई हिस्सों में बिजली चली गई है.

ब्रैंसविक काउंटी के शेरिफ जॉन इंग्राम ने मंगलवार की सुबह संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा था जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा. बहुत अधिक विनाश. इससे उबरने की प्रक्रिया लंबी होने जा रही है.” गवर्नर रॉय कूपर ने कहा कि ब्रैंसविक काउंटी में तूफान के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गये. विलमिंगटन दमकल विभाग ने ट्वीट किया कि तूफान के बाद लापता हुए लोगों की तलाश करने में मदद के लिए टीमों को भेजा जायेगा. टेक्सास में बर्फीले तूफान तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by: Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version