Russia Ukraine War: राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार हैं जेलेंस्की! लेकिन रखी है यह शर्त, क्या बंद होगा रूस का हमला?

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि अगर उनके इस्तीफे से शांति स्थापित हो सकती है तो वो पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. रविवार को मीडिया से बात करने के दौरान जेलेंस्की ने यह बात कही है. जेलेंस्की ने कहा है कि उनका सत्ता में सालों तक बने रहने का कोई इरादा नहीं हैं.

By Pritish Sahay | February 23, 2025 10:29 PM

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार हैं! उन्होंने कहा है कि अगर उनके राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने से क्षेत्र में शांति लौटती है और यूक्रेन को नाटो की सदस्यता मिलती है, तो वो इसके लिए तैयार है. रविवार को राजधानी कीव में मीडिया से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा ‘अगर मेरे पद छोड़ने से यूक्रेन में शांति आती है, तो मैं तैयार हूं. लेकिन बदले में यूक्रेन को नाटो में जगह मिलनी चाहिए.’ रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन सालों से युद्ध जारी है.

ट्रंप से जेलेंस्की को सहयोग की उम्मीद

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें ट्रंप ने जेलेंस्की को तानाशाह कह दिया था. रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन में चुनाव नहीं कराए हैं. ट्रंप के बयान को लेकर जेलेंस्की ने कहा है कि वो उनके बयान से इसलिए नाराज नहीं है क्योंकि वो तानाशाह नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वो निर्वाचित राष्ट्रपति हैं. बता दें, यूक्रेन का कानून मार्शल लॉ के दौरान चुनाव की इजाजत नहीं देता है.

यूक्रेन पर जारी है रूस का ताबड़तोड़ हमला- जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि रूस ने शनिवार रात यूक्रेन में पहले की तुलना में कहीं अधिक ड्रोन हमले किए है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, जेलेंस्की ने कहा कि 267 हमलावर ड्रोन भेजे गए थे, जिसे उन्होंने सबसे बड़ा हमला करार दिया. यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि 13 यूक्रेनी क्षेत्रों में 138 ड्रोन मार गिराए गए जबकि 119 अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके. वायुसेना ने बताया कि तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी गईं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिवी रीह सैन्य प्रशासन के प्रमुख ने बताया कि क्रिवी रीह शहर पर मिसाइल हमले में एक एक शख्स की मौत हो गई. जेलेंस्की ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा ‘हमें यूक्रेन में स्थायी और न्यायपूर्ण शांति लाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. यह सभी भागीदारों की एकता से संभव है हमें समूचे यूरोप की ताकत, अमेरिका की ताकत, उन सभी की ताकत की जरूरत है जो विश्वसनीय शांति चाहते हैं.’