Trump Car: ट्रंप की जिस कार में पुतिन ने की थी सवारी, उसकी खूबियां जानकर चौंक जाएंगे आप
Trump Car: द बीस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई एक लिमोजीन कार है. इसे जनरल मोटर्स ने कैडिलैक ब्रांड के तहत बनाया है. इसे आधिकारिक तौर पर कैडिलैक वन भी कहा जाता है. द बीस्ट की गिनती दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में होती है. यह कार एक बेमिसाल कार है. इसके 8 इंच मोटी स्टील की बॉडी इसे बम गोली और धमाकों से सुरक्षित रखते हैं. इस कार की खिड़कियां 5 इंच मोटी बुलेटप्रूफ ग्लास से बनी हैं, जो केवल ड्राइवर की ओर से ही खुल सकती हैं.
Trump Car: 15 अगस्त 2025 जब पूरी दुनिया की निगाहें अमेरिका के अलास्का पर टिकी थी, उस समय दुनिया की दो सबसे बड़ी ताकत यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करने के लिए एक मंच पर आई थीं. लेकिन पूरी दुनिया का ध्यान एक खास घटना ने अपनी तरफ सबसे ज्यादा खींचा, वो घटना थी अमेरिकी राष्ट्रपति की कार पर पुतिन का बैठना. 15 अगस्त के दिन पुतिन ने अपनी आधुनिक लिमोजीन ऑरस सिनेट को छोड़कर ट्रंप की मशहूर बख्तरबंद कार द बीस्ट में सवारी की थी. इस घटना ने पूरी दुनिया को अचंभित कर दिया. यह वो लम्हा था जब दुनिया के दो सबसे ताकतवर शख्स एक ही कार पर सवार होकर वार्ता के लिए निकल पड़े थे. ‘द बीस्ट’ न सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति की आधिकारिक कार है, बल्कि यह तकनीक, सुरक्षा और लग्जरी के लिए पूरी दुनिया मे विख्यात है. आइए, इस कार की खूबियों पर एक नजर डालते हैं.
द बीस्ट का निर्माण और डिजाइन
द बीस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई एक लिमोजीन कार है. इसे जनरल मोटर्स ने कैडिलैक ब्रांड के तहत बनाया है. इसे आधिकारिक तौर पर कैडिलैक वन भी कहा जाता है. बेहद मजबूत भारी भरकम और एक्स्ट्रा लग्जरी के लिए इसे द बीस्ट कहा जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार पर न तो गोली और न ही बम-गोला का असर होता है. इसी खूबी के कारण यह एक बख्तरबंद कार के रूप में भी जाना जाता है. इसका वजन लगभग 9000 किलोग्राम है.
द बीस्ट की अभेद्य है सुरक्षा
- द बीस्ट की गिनती दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में होती है. यह कार एक बेमिसाल कार है. इसके 8 इंच मोटी स्टील की बॉडी इसे बम गोली और धमाकों से सुरक्षित रखते हैं. ये एल्यूमिनियम, टाइटेनियम और सिरेमिक की परतों से बनी है. ये परतें इस कार को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड और बमों के धमाकों से बचाने में सक्षम है.
- इस कार की खिड़कियां 5 इंच मोटी बुलेटप्रूफ ग्लास से बनी हैं, जो केवल ड्राइवर की ओर से ही खुल सकती हैं. इस कार के दरवाजे इतने भारी हैं कि इन्हें खोलने के लिए विशेष प्रशिक्षण की जरूरत होती है.
- द बीस्ट कार में ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम, नाइट वीजन, आंसू गैस डिस्पेंसर जैसे उपकरण भी फीट हैं. इसके टायर रन-फ्लैट तकनीक से लैस हैं, जो पंक्चर होने पर भी कार को तेज गति से चलने में सक्षम बनाते हैं.
- कार में हाई-टेक संचार प्रणाली लगी है. एक मिनी कमांड सेंटर भी है जो अमेरिकी राष्ट्रपति को किसी भी समय विश्व के किसी भी कोने से संपर्क करने की सुविधा प्रदान करता है.
- कार में एक मेडिकल किट और राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का रक्त भी रखा जाता है, ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके. कार में आग बुझाने की प्रणाली लगी है.
- द बीस्ट जैसी भारी भरकम कार को खींचने के लिए एक शक्तिशाली डीजल इंजन लगा हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें आठ हजार सीसी की क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है. इससे कार को 800 बीएचपी की पावर मिलती है.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जिस कार ‘द बीस्ट’ का उपयोग करते है उसकी कीमत करीब 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब है.
